×

Alert in Ayodhya: 6 दिसंबर को लेकर अयोध्या में अलर्ट, राम मंदिर के आसपास भारी संख्या में पुलिसफोर्स की तैनाती

Alert in Ayodhya: यूपी पुलिस को खुफिया एजेंसियों की ओर से इनपुट प्राप्त हुआ था कि आतंकी 6 दिसंबर को बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।

Krishna Chaudhary
Published on: 6 Dec 2023 9:17 AM IST (Updated on: 6 Dec 2023 9:38 AM IST)
Ayodhya  terror attack
X

Ayodhya terror attack   (photo: social media )

Alert in Ayodhya: प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में पुलिस हाई अलर्ट पर है। शहर के प्रमुख मठ – मंदिरों और अन्य संवेदनशील स्थानों के आसपास सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी है। ऐसे स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। दरअसल, यूपी पुलिस को खुफिया एजेंसियों की ओर से इनपुट प्राप्त हुआ था कि आतंकी 6 दिसंबर को बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। जिसके बाद से सीनियर अधिकारियों ने खुद ग्राउंड पर मोर्चा संभाल लिया है।

छह दिसंबर 1992 को रामजन्मभूमि पर स्थित बाबरी मस्जिद के विवादित ढांचे को कारसेवकों द्वारा ध्वस्त कर दिया गया था। जिसके बाद भयानक हिंसा भड़क गई थी। पुलिस की गोली से कई कारसेवकों की जान भी गई थी। 2019 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उसी जगह पर रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। इसकी वजह से यह स्थान आतंकियों के हिट लिस्ट में है।

आतंकियों से पूछताछ में हुआ था बड़ा खुलासा

पिछले दिनों यूपी एटीएस और दिल्ली पुलिस ने कई आतंकियों को दबोच कर देश में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के द्वारा चलाए जा रहे आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था। इन आतंकियों ने पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा किया था। आतंकियों ने बताया कि उन्हें दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर और अयोध्या में बन रहे राममंदिर को निशाना बनाने का टास्क सौंपा गया था।

दिल्ली और यूपी से गिरफ्तार आतंकियों का हैंडलर फरहतुल्ला गोरी था। जो कि तेलंगाना के हैदराबाद का रहने वाला है और फिलहाल पाकिस्तान में आईएसआई के शरण में है। वहीं से वह भारत में आतंकी गतिविधियों को संचालित करता है। गोरी गुजरात में अक्षरधाम मंदिर पर हमले का मास्टरमाइंड था। इसके अलावा उसने हैदराबाद स्थित एटीएस दफ्तर पर साल 2002 में आत्मघाती हमला करवाया था।


शहर में हो रही सख्त चेकिंग

खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिलने के बाद अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती है। इंटेलिजेंस के लोग सादे कपड़े में शहरभर में फैले हुए हैं। एसएसपी राजकरण नय्यर ने जिले के सभी थानों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। होटल, ढाबा, गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं की चेकिंग हो रही है। शहर के एंट्री प्वाइंट पर सोमवार सुबह से ही चेंकिग चल रही है। राममंदिर की ओर जान रहे मार्गों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।


बता दें कि अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर के गर्भगृह में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story