×

Ayodhya News: अयोध्या सकुशल संपन्न हुई अलविदा जुमे की नमाज, जिला प्रशासन का किया शुक्रिया अदा

Ayodhya News: अलविदा जुमे की नमाज अयोध्या जिले के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की मस्जिदों में सकुशल संपन्न हुई। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने मस्जिदों में नमाज अदा की।

NathBux Singh
Published on: 28 March 2025 6:48 PM IST
Ayodhya news in hindi
X

Alvida Jumme ki namaz was completed safely (social media)

Ayodhya News: अलविदा जुमे की नमाज अयोध्या जिले के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की मस्जिदों में सकुशल संपन्न हुई। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने मस्जिदों में नमाज अदा की। जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिसके लिए अयोध्या जिले के वरिष्ठ मुस्लिम धर्मगुरु श्री श्री मुफ्ती मोइनुद्दीन अशरफी मुफ्ती ए अवध ने उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार जताया है और जिला प्रशासन द्वारा की गई अच्छी व्यवस्थाओं के लिए जिला प्रशासन को भी धन्यवाद दिया है।

आखिरी जुम्मा अलविदा का खुत्बा पढ़ते पढ़ते आपकी आंखें नम हो गई

अयोध्या जिले के नूरानी मस्जिद मेवाती पुरा में मस्जिद के शाही इमाम हाफिज अबुल हसन ने रमजान के आखिरी जुमे की नमाज अदा कराई। जनाब अबुल हसन ने रमजान के आखिरी जुमे का खुतबा पढ़ा तो आपकी आंखें नम हो गईं और इसे सुन रहे नमाजियों की आंखें भी नम हो गईं। हाफिज अब्दुल हसन ने फितरा और जकात के बारे में भी कहा कि फितरा प्रति व्यक्ति करीब 75 रुपये होता है बाकी अच्छा खाना खाने के हिसाब से बढ़ाया जा सकता है और लोगों को ईद उल फितर की नमाज से पहले फितरा की यह रकम अदा कर देनी चाहिए। साथ ही उन्होंने जकात के बारे में बयान देते हुए कहा कि जकात गरीबों का हक है जिसे गरीबों को बंद मुट्ठी में देना चाहिए। नूरानी मस्जिद के सचिव असलम खान और सेराज अहमद (ज्वेलरी पैलेस) ने बिजली कटौती पर नाराजगी जताई और कहा कि इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी।इसी तरह मस्जिद बिलाल सुभाष नगर में हाफिज कारी मारूफ ने अलविदा जुम्मा की नमाज अदाकाराई।

  • मस्जिद उमर मकबरा में मौलाना गुलाम अली।
  • मस्जिद अल्लाह बख्श कसाब बड़ा मे मौलाना इस्लाम।
  • कच्ची मस्जिद ऋषि टोला में इमाम कारी हिमायतुल्लाह।
  • मरकज सराय पोकता तरकारी मंडी चौक में मुफ्ती जियाउद्दीन ने जुमा अलविदा की नमाज अदा कराई।
  • मस्जिद एक मिनारा वजीरगंज मौलाना श्री मुनव्वर अली।
  • जामा मस्जिद सहादतगंज के शाही इमाम हाफिज ताहिर लखनवी ने अलविदा जुम्मे की नमाज अदा कराई।
  • जामा मस्जिद हस्नु कटरा नायब इमाम मोहम्मद नसीम।
  • टाट शाह मस्जिद कोठा परचा अयोध्या मे समसुल कमर।
  • मिनारा मस्जिद खीर गली इमाम मोहम्मद अरमान।मस्जिद 12 पत्थर बकरा मंडी इमाम मोहम्मद शाहिद।
  • मस्जिद इमामे आजम ऊंची वाली कंधारी बाज़ार हाफिज इशहाक।
  • मस्जिद अमीर खां कंधारी बाज़ार हाफिज रिज़वान।
  • मस्जिद कादरी नियावां बकरा मंडी हाफिज कारी सलाहउद्दीन।
  • शाही मस्जिद मुगलपुरा हाफिज मोहम्मद फैसल हाशमी ने अलविदा जुमे की नमाज अदा कराई।चौक रहमानी मस्जिद हाफिज इसरार इलाही व मस्जिद खेत वाली सालारे जंग हाफिज हयातुल्लाह ने अलविदा जुमे की नमाज अदा कराई।
  • मस्जिद किले वाली जमथरा कैंट हाफ़िज़ मोहम्मद अकीर।
  • मस्जिद सदर बाजार मौलाना सदरुलवाला।वक्फ मस्जिद लालबाग में हाफिज सुफियान।
  • पुरानी सब्जी मंडी मस्जिद दहोरी में हाफिज अब्दुल कयूम।
  • मस्जिद हबीबिया सब्जी मंडी हैदरगंज हाफिज सज्जाद।
  • मस्जिद पालकी खाना इमाम मोहम्मद अयाज अत्तरी।
  • मस्जिद मुसाफिरखाना कंगी गली इमाम मोहम्मद नदीम अत्तरी।
  • मस्जिद मंगल खाँ पुरानी सब्जी मंडी इमाम हाफिज शाबान।
  • मस्जिद ताड वाली तकिया रिकाबगंज जनाना हॉस्पिटल मौलाना मोहम्मद फैयाज।
  • मस्जिद सुनहरी दाल मंडी इमाम मौलाना फुरकान।
  • मस्जिद अरब शाह नाका मुजफ्फरा इमाम मोहम्मद वाजिद अली।
  • मस्जिद बेनीगंज LIC ऑफिस हाफिज इदरीश अशरफी।
  • मस्जिद गौसिया सब्जी मंडी हाफिज शकील।
  • इसी तरह जनपद अयोध्या के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की समस्त मस्जिदों में मुस्लिम धर्म गुरुओं द्वारा अलविदा जुमे की नमाज अदा कराई गयी।
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story