×

Ayodhya News: CM योगी पहुंचे मिल्कीपुर, कार्यकर्ताओं से किया संवाद, दिया जीत का मंत्र

Ayodhya News: सीएम योगी ने मिल्कीपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद किया, जीत का मंत्र दिया और चुनाव रणनीति पर चर्चा की। जल्द होगा प्रत्याशी की घोषणा।

NathBux Singh
Published on: 4 Jan 2025 7:49 PM IST
CM Yogi arrived in Milkipur, engaged with workers, and shared the winning strategy
X

CM Yogi arrived in Milkipur, engaged with workers (Photo: Social Media)

Ayodhya News: मुख्यमंत्री योगी शनिवार को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में थे, सीएम योगी ने मिल्कीपुर विधानसभा का सियासी पारा और भाजपा कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली, सीएम योगी ने आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय में कार्यकर्ताओं व ग्राम प्रधानों से की बातचीत, उनके मन को टटोला, कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान सीएम योगी ने दिया जीत का मंत्र, सभी कार्यकर्ताओं को दिए गए निर्देश, सभी मतदाताओं के संपर्क में रहे और अपनी योजनाओं की जानकारी देते रहें, माना जा रहा है दिल्ली विधानसभा के चुनाव के साथ-साथ मिल्कीपुर के भी चुनाव का डंका बज सकता है, सीएम योगी के इस मंथन के बाद बीजेपी जल्द घोषित करेगी अपना प्रत्याशी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंचाने पहुंचानेपर जनपद के प्रभारी मंत्री/कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह,सहकारिता मंत्री जे0पी0एस0 राठौर,खेलकूद मंत्री गिरीश चन्द्र यादव, स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद सतीश चन्द्र शर्मा, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, एम0एल0सी0 हरिओम पांडेय, एम0एल0सी0 अवनीश पटेल, विधायक नगर वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक रुदौली रामचन्द्र यादव, विधायक बीकापुर अमित सिंह चौहान, अयोध्या महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, जिला प्रभारी भाजपा मिथिलेश त्रिपाठी एवं मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर द्वारा हेलीपैड पर स्वागत किया गया।

हेलीपैड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्रीआचार्य नरेन्द्र देव कृषि विवि आडोटोरियम में श्रेणीबद्व कार्यकर्ताओं के साथ आवश्यक बैठक की। इस दौरान मंत्रीगण व पार्टी के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

अगले चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महाकुंभ 2025 की तैयारियों की समीक्षा भी की। इस दौरान मण्डलायुक्त गौरव दयाल द्वारा महाकुम्भ 2025 के सम्बंध में की गयी तैयारियों का प्रस्तुतीकरण भी प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री ने महाकुंभ 2025 के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हों इसको लेकर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story