TRENDING TAGS :
Ayodhya News:मिल्कीपुर उपचुनाव के मद्देनजर DEO की राजनीतिक दलों के साथ बैठक, दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील
Ayodhya News: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव 2025 की तैयारी के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करते हुए, निर्वाचन अधिकारी ने भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया और सभी दलों से उनका पालन सुनिश्चित करने की अपील की।
Ayodhya News: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव 2025 की तैयारी के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करते हुए, निर्वाचन अधिकारी ने भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया और सभी दलों से उनका पालन सुनिश्चित करने की अपील की।
चन्द्र विजय सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी राजनीतिक दल भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइनों का अध्ययन करें और उनका पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी दल द्वारा जनसभा, रैली, प्रचार वाहन, या प्रचार सामग्री का प्रसारण केवल उस समय किया जाए, जब उसे गठित समिति से स्वीकृति मिल जाए। इसके साथ ही, लाउडस्पीकर के उपयोग को लेकर कड़े निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके अनुसार रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सुबह 6 से रात 10 बजे तक केवल निर्धारित ध्वनि स्तर पर ही लाउडस्पीकर का उपयोग किया जा सकेगा।
इसके अलावा, निर्वाचन अधिकारी ने यह भी कहा कि यदि कोई राजनीतिक दल आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार को नामांकित करता है, तो उसे अपना पूरा विवरण नामांकन पत्र में प्रस्तुत करना होगा, और तीन बार इसका प्रकाशन भी किया जाएगा। किसी दल को मतदान केंद्र से 200 मीटर के अंदर अपना कार्यालय खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बैठक में यह भी बताया गया कि मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए 255 मतदान केंद्र और 414 मतदान स्थल बनाए गए हैं। निर्वाचन अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मतदान केंद्रों की पूर्व में निरीक्षण करें और वहां सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करें, जैसे कि विद्युत कनेक्शन, पेयजल, शौचालय आदि।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने बैठक में मौजूद दलों के प्रतिनिधियों से यह स्पष्ट किया कि जनपद में चुनाव के दौरान पूरी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी, और किसी भी दल या प्रत्याशी को अगर कोई शिकायत होती है, तो वह ऑनलाइन या व्यक्तिगत रूप से दर्ज करा सकता है, जिस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान, जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगामी चुनाव तिथियों का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि मिल्कीपुर उपचुनाव की अधिसूचना 10 जनवरी 2025 को जारी की जाएगी। नामांकन की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2025 होगी, नाम वापसी की तिथि 20 जनवरी 2025 होगी, और मतदान 5 फरवरी 2025 को होगा। मतगणना 8 फरवरी 2025 को और चुनाव परिणाम 10 फरवरी 2025 को घोषित कर दिए जाएंगे।
अयोध्या जिले में कुल 3,70,829 मतदाता होंगे, जिनमें पुरुष मतदाता 1,92,984, महिला मतदाता 1,77,838 और तृतीय लिंग 7 हैं। निर्वाचन की प्रक्रिया को पूरी तरह से निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री कृष्ण कुमार सिंह, मुख्य कोषाधिकारी ममता सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, नगर मजिस्ट्रेट और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।