TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ayodhya Ram Mandir: रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी, बुकिंग फुल होने पर ये व्यवस्था

Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रेलवे अधिक से अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने की तैयारी कर रहा है। इसी कड़ी में रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा अयोध्या पहुंचीं। उन्होंने कहा, श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि है।

aman
Report aman
Published on: 20 Dec 2023 4:38 PM IST
Ayodhya Ram Mandir
X

प्रतीकात्मक चित्र (Social Media)

Ayodhya Ram Mandir: यूपी के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर रेलवे पुख्ता इंतजाम कर रहा है। अधिक से अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने की तैयारी है। इसी क्रम में बुधवार (20 दिसंबर) को रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा (Jaya Verma Sinha) रामनगरी पहुंचीं। यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, 'श्रद्धालुओं की सुविधा और आवश्यकता के मद्देनजर स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है'।

रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा ने इस दौरान अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन (Ayodhya Dham Railway Station) और रामघाट हाल्ट रेलवे स्टेशन (Ramghat Halt Railway Station) का निरीक्षण किया। जया वर्मा ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों के साथ बैठक की। प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर रेलवे द्वारा दी जाने वाली श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर मंथन का दौर चला। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के नजदीक सभी स्टेशनों की समीक्षा की।

22 जनवरी के बाद बड़ी संख्या में पहुंचेंगे श्रद्धालु

रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों को लेकर मैराथन बैठक की। हर मुद्दे पर मंथन चला। जया वर्मा सिन्हा ने कहा, 'अयोध्या क्षेत्र का निरीक्षण किया। 22 जनवरी के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। यहां आने वाले श्रद्धालु और प्रेरकों की सुविधाओं के मद्देनजर रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी में है। इसी को लेकर समीक्षा हुई।'

'प्राण प्रतिष्ठा पर ज्यादा ट्रेनें चलाने की तैयारी'

जया वर्मा सिन्हा बोलीं, 'अयोध्या क्षेत्र में सभी रेलवे स्टेशनों और रेलवे ट्रैक के अपग्रेशन, रेलवे ट्रैक की डबलिंग आदि का कार्य कर चल रहा है। वहीं, 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी के अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के कार्यक्रम पर रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष ने कहा कि, वार्ता अभी चल रही है। फाइनल होने पर जानकारी दी जाएगी। उन्होंने दोबारा कहा, प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर ज्यादा से ज्यादा ट्रेनें चलाने की तैयारी है। रेलवे ट्रैक पर काम चल रहा है। इसलिए अयोध्या धाम में कुछ ट्रेन टेंपरेरी की गई है, जबकि कुछ को निलंबित किया गया है।'

ट्रेनों में बुकिंग फुल होने पर भी विचार

उन्होंने आगे कहा, '30 दिसंबर को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग को हैंडओवर किया जा सकता है। प्राण प्रतिष्ठा के लिए चालू की जाने वाली सभी स्पेशल ट्रेन की घोषणा की जाएगी। बुकिंग फुल होने के बाद अगर ट्रैक उपलब्ध होगा तो और भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।'

इन चार दिन मीडिया को आमंत्रण

वहीं दूसरी तरफ, अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले मीडिया के जरिए आम लोगों को रामलला का भव्य मंदिर दिखाया जाएगा। इसके लिए 26, 27, 28 और 29 दिसंबर को मीडिया को राम जन्म भूमि परिसर में आमंत्रित किया गया है। दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद (VHP) की तरफ से मीडिया को आमंत्रित किया गया है। 26 दिसंबर को प्रिंट मीडिया, 27 दिसंबर को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, 28 दिसंबर को सोशल मीडिया और 29 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय मीडिया को राम जन्मभूमि परिसर में आमंत्रित किया जाएगा। राम लला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला के मंदिर की तस्वीर आम जनमानस को मीडिया के जरिए दिखाई जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंदिर का गर्भगृह दिसंबर के आखिरी हफ्ते तक पूरा हो जाएगा। भगवान के भव्य मंदिर में विराजमान होने से पहले घर बैठे राम भक्त रामलला मंदिर का दर्शन कर पाएंगे।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story