×

Ayodhya News : अयोध्या के गालीबाज दरोगा की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, यूपी पुलिस शर्मसार

Ayodhya News: चौकी इंचार्ज साहब यानी दरोगा साहब एक गांव में विवाद को निपटाने के लिए दलबल के साथ गए थे। यहां महिला, बुजुर्ग और बच्चों के सामने ही दरोगा साहब ने ऐसी गालियां देनी शुरू कर दीं, जिसे हम यहां बयां भी नहीं कर सकते हैं।

Rajnish Verma
Written By Rajnish VermaReport NathBux Singh
Published on: 26 May 2024 6:31 PM IST (Updated on: 26 May 2024 6:33 PM IST)
X

Ayodhya News: यूं तो बंदूक और पिस्तौल की धमकी गुंडों के मुंह से तो अक्सर ही आपने कहीं न कहीं सुनी होगी, लेकिन पुलिसकर्मी के मुंह से पिस्तौल की धमकी अयोध्या के इस दरोगा के मुंह से सुनिए। दरअसल, दरोगा साहब एक गांव में विवाद को निपटाने गए थे, लेकिन वहां वह गुंडागर्दी करते हुए नजर आए। दरोगा साहब की गुंडागर्दी का किसी ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि बताया जा रहा है कि दरोगा साहब को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

सूबे के मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, आईजी, डीआईजी और एसएसपी चाहें जितना भी पुलिस कर्मियों को मर्यादा का पाठ पढ़ाते दिखते हों, लेकिन आए दिन यूपी पुलिस की कारस्तानी खाकी को शर्मसार कर ही डालती है। ताजा मामला अयोध्या के थाना रौनाही के सत्तीचौरा चौकी का है। सत्तीचौरा चौकी के इंचार्ज गोविंद अग्रवाल हैं।

एक गांव में गए थे विवाद निपटाने

चौकी इंचार्ज साहब यानी दरोगा साहब एक गांव में विवाद को निपटाने के लिए दलबल के साथ गए थे। यहां महिला, बुजुर्ग और बच्चों के सामने ही दरोगा साहब ने ऐसी गालियां देनी शुरू कर दीं, जिसे हम यहां बयां भी नहीं कर सकते हैं। दरोगा साहब का हुनर तो देखिए, 10 सेकेंड में 100 से अधिक गालियां दे डाली। ऐसे दरोगा साहब गोविंद अग्रवाल को गालीबाज दरोगा कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।

दरोगा साहब को किया गया लाइन हाजिर

दरोगा साहब की गुंडागर्दी का किसी ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी आरके नय्यर ने दरोगा गोविंद अग्रवाल को लाइन हाजिर कर दिया है। जांच के बाद दारोगा के विरुद्ध ये कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि वह रोनाही थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में विवाद को सुलझाने गए थे, जहां किसी ने वीडियो बना लिया था।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story