TRENDING TAGS :
Ayodhya News: पूर्व सांसद निर्मल खत्री के 73वें जन्मदिन जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने दी शुभकामनाएं, बांटे जरूरतमंदों को कंबल
Ayodhya News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष पूर्व सांसद निर्मल खत्री के 73वें जन्म दिवस पर कांग्रेस जनों तथा शुभ चिंतकों ने उनके आवास पहुंचकर बुके भेंट कर तथा माल्यार्पण कर व केक काटकर उन्हें बधाई दी ।
Congress Workers wished former MP Nirmal Khatri 73rd birthday (Photo: Social Media)
Ayodhya News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष पूर्व सांसद निर्मल खत्री के 73वें जन्म दिवस पर कांग्रेस जनों तथा शुभ चिंतकों ने उनके आवास पहुंचकर बुके भेंट कर तथा माल्यार्पण कर व केक काटकर उन्हें बधाई दी ।
पूर्व सांसद डॉक्टर खत्री के आवास पर ही जनपद के कोने-कोने सेकांग्रेस नेताओं ने पहुंच कर उन्हें बधाई दी । श्री खत्री ने इस अवसर पर कहा सभी कांग्रेस जनों ,साथियों और शुभ चिंतकों का प्रेम स्नेह ही हमारी और कांग्रेस की ताकत है। उन्होंने सभी का आभार जताया। जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने बताया की इस अवसर पर लोगों ने उनके विकास कार्यों को याद कर उनके दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की तथा श्री खत्री के जन्मदिन पर पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया।
पूर्व सांसद डॉक्टर निर्मल खत्री के जन्मदिन पर बधाई देने वालों में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव,पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, रामदास वर्मा, महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल, पीसीसी सदस्य चेत नारायण सिंह, उग्रसेन मिश्रा , जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम,महेश वर्मा, अनूप मिश्रा, रेनू राय,शीतला पाठक,फ्लावर नकवी, बसंत मिश्रा ,अशोक कुमार सिंह, राम अवध पासी, माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता राम अनुज तिवारी ,आलोक तिवारी, खत्री सभा के संजय महिंद्रा ,बसपा नेता सुनील पाठक, फ्लावर नक़वी, रामसागर रावत, ग्रामीण बैंक एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश खत्री, युवा नेता अब्दुल्ला शेर खान, सुरेंद्र सिंह सैनिक, अनिल तिवारी आशीष यादव ,मोहम्मद अहमद, पूर्व विधायक माधव प्रसाद, बृजेश रावत,राजकुमार पांडे, ओम प्रकाश सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष संजय तिवारी ,राहुल तिवारी, शैलेंद्र पांडे, शैलेश शुक्ला ,दीप कृष्ण वर्मा, मंसाराम यादव, मोहम्मद दानिश, शिव पूजन पाण्डे,,कविंद्र साहनी, शिवपूजन पांडे, संतोष तिवारी, तेजबली पांडे, शैलेंद्र मणि पांडे,भगवान बहादुर शुक्ला, चंचल सोनकर अवधेश तिवारी, मुगिश अहमद, करण त्रिपाठी ,बृजेश रावत , विजय पांडे , जनार्दन मिश्रा,भीम शुक्ला,भोला भारती, श्रीमती सविता यादव ,रिशू यादव, अनूप मिश्रा, विकास मिश्रा, चंचल सोनकर, सहित भारी संख्या में लोग रहे।