×

Ayodhya Ram Mandir: 'राम मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या के साथ बढ़ेगा चैलेंज', CRPF महानिरीक्षक बोले-...चिंता नहीं

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर की सुरक्षा को लेकर सीआरपीएफ महानिरीक्षक सतपाल रावत ने कहा, 'श्रद्धालुओं की लगातार संख्या बढ़ती संख्या के साथ सुरक्षा बलों के लिए चुनौती भी बढ़ेगी, लेकिन हम तैयार हैं।

aman
Report aman
Published on: 8 Nov 2023 8:10 AM IST (Updated on: 8 Nov 2023 8:21 AM IST)
Ayodhya Ram Mandir
X

Ayodhya Ram Mandir (Social Media)

Ram Mandir Inauguration Security: अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के साथ ही इसकी सुरक्षा के लिए आधारभूत ढांचा तैयार किया जा रहा है। करीब 27 एकड़ में विकसित कैंप का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिरीक्षक सतपाल रावत (Satpal Rawat) ने अयोध्या में 'सिक्योरिटी चैलेंज' के संबंध में बड़ी बात कही। सीआरपीएफ महानिरीक्षक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि, 'राम मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी। लगातार बढ़ती संख्या सुरक्षा बलों, जो अयोध्या में काम कर रहे हैं, उनके लिए भी चैलेंज बढ़ाएगा।'

सत्यपाल रावत- CRPF के लिए चैलेंज नया नहीं

सीआरपीएफ के महानिरीक्षक सतपाल रावत ने कहा, 'अयोध्या में कई सुरक्षा एजेंसी काम कर रही हैं। सबके बीच समन्वय भी स्थापित है। सुरक्षा के मद्देनजर नए प्रबंध किए जा रहे हैं। इसके लिए नए और आधुनिक उपकरण भी अयोध्या आ रहे हैं। उन्होंने कहा, ऐसे में सुरक्षा को लेकर बहुत चिंता करने की जरूरत नहीं है। सीआरपीएफ के लिए कोई भी चैलेंज नया नहीं है।'

'आने वाली चुनौती के लिए हम सभी तैयार'

सतपाल रावत ने आगे कहा, 'राम मंदिर की सुरक्षा जैसी चुनौती हमारे लिए नई नहीं है। सिवाय इसके कि, जब से मंदिर निर्माण कार्य शुरू हुआ है इसमें कई तरह की 'टेक्निकलटी इन्वॉल्व' थी। उन्होंने कहा, मंदिर निर्माण पूरा होने के बाद ये आप सब जानते हैं कि श्रद्धालुओं की जितनी ज्यादा संख्या बढ़ेगी, हमारे सामने चैलेंज भी बढ़ेगा। हमारे लिए ही नहीं, बल्कि जितने भी सुरक्षा बल यहां काम कर रहे हैं, वो चैलेंज सभी के लिए है। उस चैलेंज के लिए केवल हम ही नहीं बाकी सभी तैयार हैं।'

CRPF IG बोले- मंदिर सुरक्षा में कई एजेंसियां जुटी हैं

सीआरपीएफ के महानिरीक्षक ने आगे कहा, 'मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि यहां एक एजेंसी नहीं बल्कि कई सारी एजेंसियां काम कर रही हैं। जब इतनी सारी एजेंसी आपस में समन्वय स्थापित कर काम करती हैं तो परिणाम अच्छा ही होता है। समन्वय बहुत अच्छे से जारी है। हर फोर्स के लिए टास्क निर्धारित है। इसमें कहीं कोई चिंता का विषय नहीं है।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story