TRENDING TAGS :
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में लगेंगे 10 रामस्तंभ, जानें कहां-कहां किया जाएगा स्थापित
Ayodhya Ram Mandir Update: अयोध्या से रामेश्वरम तक 290 रामस्तंभ लगाए जा रहे हैं। सर्वाधिक 10 स्तंभ रामनगरी अयोध्या में स्थापित किए जाएंगे।
Ayodhya Ram stambh (photo: social media)
Ayodhya Ram Mandir Update: प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण जोर शोर से चल रहा है। दिसंबर तक निर्माण कार्य पूरा कर लेने का लक्ष्य है क्योंकि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तारीख तय हो चुकी है। रामलला मंदिर जितना दिखऩे में विशाल होगा, उसका उद्घाटन भी उतना ही भव्य होने जा रहा है। अयोध्या से रामेश्वरम तक 290 रामस्तंभ लगाए जा रहे हैं। सर्वाधिक 10 स्तंभ रामनगरी अयोध्या में स्थापित किए जाएंगे।
सीएम योगी की मौजूदगी में पहला स्तंभ होगा स्थापित
पहला स्तंभ अयोध्या के पास मणिपर्वत पर स्थापित किया जाएगा। अक्टूबर की शुरूआत में ही फूलों से सजे ट्रक में इसे राजस्थान के माउंट आबू से अयोध्या लाया गया था। स्तंभ की लंबाई 15 फिट और चौड़ाई चार फिट की है। यह पिंक सैंड स्टोन से बना है। जानकारी के मुताबिक, अयोध्या में जल्द ही पहला स्तंभ स्थापित किया जाएगा। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
अयोध्या में कहां-कहां लगेगा रामस्तंभ
अयोध्या में भगवान राम से जुड़ी जगहों पर रामस्तंभ स्थापित किया जाएगा। मणिपर्वत के अलावा जो अन्य स्थान हैं, वो हैं – सूरज कुंड, भरत कुंड, गुप्तहरि घाट, तमसा घाट, गवि राजा मंदिर, वेदश्रुत, रामकुंड, दशरथ समाधि स्थल, जनकौरा। ये सभी स्तंभ अशोक सिंघल फाउंडेशन द्वारा लगाए जाएंगे। फाउंडेशन ही इसका सारा खर्च उठाएगा। स्तंभ लगाने के लिए 100 से 120 फीट की जगह लगेगी। श्री राम स्तंभ पर संस्कृत में स्थान की मान्यता के मुताबिक श्लोक और स्थानीय भाषा में उसका अर्थ भी लिखा जाएगा।
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू होगा और पूर्णाहुति 22 जनवरी को होगी। 22 जनवरी को मृगशिरा नक्षत्र में दिन में साढ़े 11 से साढ़े 12 बजे मुख्य पूजा होगी। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र भी मौजूद रहेंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रामलला के नवनिर्मित मंदिर को 26 जनवरी को आम भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा।