×

'अयोध्या में हों कुम्भ जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं, कोताही नहीं होगी बर्दाश्त', बोले DCM ब्रजेश पाठक

Ayodhya Ram Mandir: श्रीराम मंदिर के उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह के मद्देनजर उप मुख्यमंत्री ने अयोध्या में समीक्षा बैठक की। मीटिंग में कई निर्देश दिए। 22 जनवरी को देश-दुनिया से गणमान्‍य श्रद्धालु, नेता, साधु- संत और लाखों राम भक्‍त अयोध्या पहुंचेंगे।

Network
Newstrack Network
Published on: 23 Dec 2023 8:17 PM IST
Ayodhya Ram Mandir
X

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Social Media)

Ayodhya Ram Mandir: अगले वर्ष 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर के उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। शनिवार (23 दिसंबर) को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने अयोध्या में स्वास्थ्य विभाग के आला एवं स्थानीय अफसरों की समीक्षा बैठक की।

मीटिंग में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि, 'अयोध्या में कुम्भ जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं रखें। कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी'। इस समारोह में शामिल होने के लिए देश-दुनिया से कई गणमान्‍य श्रद्धालु, नेता, साधु- संत और लाखों राम भक्‍त पहुंचेंगे।

ब्रजेश पाठक- इमरजेंसी सेवा दुरुस्त रखें

अयोध्या के अंतराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय एवं आर्ट गैलरी के सभागार में हुई बैठक में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, 'अयोध्या में आयोजित इस समारोह के लिए उच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने निर्देश दिए कि अयोध्या एवं आसपास के जिलों में संचालित अस्पतालों के अतिरिक्त वैकल्पिक चिकित्सा इंतजाम भी रखे जाएं। इमरजेंसी सेवाओं को दुरुस्त रखें। प्राइवेट अस्पतालों के बेडों एवं आईसीयू की लिस्ट भी बनाएं। महिला चिकित्सालयों को अलर्ट मोड पर रखें।'

बैठक में ये रहे मौजूद

इस बैठक में महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय, डॉ. अनिल मिश्रा, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, प्रमुख सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

इन बिंदुओं पर हुई चर्चा

डिप्टी सीएम ने मौजूदा बेडों की संख्या, चिकित्सकों की अतिरिक्त व्यवस्था, कंट्रोल रूम, ब्लड बैंक, एंबुलेंस, एक्स रे मशीन, ऑक्सीजन प्लांट, अस्पताल परिसर में तीमारदारों को लिए रुकने, खान-पान, पेयजल, अल्ट्रासाउंड मशीनों, बर्न यूनिट, 50 अतिरिक्त एंबुलेंस, प्राइवेट स्तर से कैथ लैब की स्थापना, हेल्प डेस्क, बाहर की दवाएं न लिखने सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story