TRENDING TAGS :
Chandrabhan Paswan: सियासी परिवार से ताल्लुक रखते हैं मिल्कीपुर से BJP कैंडिडेट चंद्रभान पासवान, सपा प्रत्याशी की बढ़ सकती है मुसीबत
Chandrabhan Paswan: मकर संक्रांति के दिन भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। भाजपा ने चंद्रभान पासवान को मिल्कीपुर सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।
Chandrabhan Paswan: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव का ऐलान हो गया है। मकर संक्रांति के दिन भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। भाजपा ने चंद्रभान पासवान को मिल्कीपुर सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।
समाजवादी पार्टी पहले ही इस सीट से प्रत्याशी का ऐलान कर चुकी है। अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को सपा ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। वहीं अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव से बसपा और कांग्रेस ने किनारा कर लिया है। ऐसे में इस सीट के लिए भाजपा और सपा के बीच ही मुकाबला होना है। उल्लेखनीय है कि अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और आठ फरवरी को नतीजे घोषित होंगे।
कौन हैं बीजेपी कैडिंडेट चंद्रभान पासवान
भारतीय जनता पार्टी ने चंद्रभान पासवान को अयोध्या की मिल्कीपुर सुरक्षित विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। भाजपा उम्मीदवार चंद्रभान पासवास सियासी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। चंद्रभान पासवान अयोध्या के रुदौली से सटे हुए परसौली गांव के रहने वाले हैं। चंद्रभान के पिता का नाम बाबा राम लखन पासवान है। चंद्रभान की शुरुआती शिक्षा दीक्षा रुदौली में ही हुई।
इसके बाद फैजाबाद के साकेत विश्वविद्यालय से उन्होंने एम कॉम और एलएलबी की पढ़ाई की है। उनकी पत्नी कंचन पासवान रूदौली से जिला पंचायत सदस्य हैं। चंद्रभान पासवान का परिवार मुख्य रूप से गुजरात के सूरत में साड़ियों का कारोबार करता है। रूदौली में भी चंद्रभान का साड़ियों का व्यवसाय है।
वहीं चंद्रभान पासवान के पिता भी सियासत में सक्रिय हैं। चंद्रभान पासवान भी वर्तमान में भाजपा जिला कार्यकारिणी के सदस्य होने के साथ ही जिला पंचायत के प्रतिनिधि हैं। बताया जा रहा है कि चंद्रभान पासवान की जनता के बीच काफी गहरी पकड़ है। इसलिए भाजपा नेतृत्व ने श्री पासवान पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है।
मिल्कीपुर सीट का सियासी समीकरण
अयोध्या सांसद अवेधश प्रसाद पासी समुदाय से आते हैं। उनके बेटे को सपा ने चुनावी मैदान में उतारा है। ऐसे में भाजपा ने भी सपा को तगड़ी शिकस्त देने के लिए पासी समाज के युवा चेहरे चंद्रभान पासवान को रण में उतार दिया है। मिल्कीपुर में अब चुनाव पासी बनाम पासी हो गया है।
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर मतदाताओं के संख्या पर नजर डाले तो यहां लगभग 3.23 लाख मतदाता हैं। इनमें एक लाख से अधिक दलित वोटर हैं। वहीं लगभग 60 से ज्यादा हजार पासी समाज के वोटर हैं। ऐसे में सपा और भाजपा के पासी समाज के प्रत्याशी को मैदान में उतारकर मुकाबला को काफी रोचक बना दिया है।