×

Ayodhya News: राम मंदिर सुगम पासधारकों के दर्शन की व्यवस्था में बदलाव, लागू हो जाएंगे ये नियम

Ayodhya News: सुगम पास धारक अब राममंदिर के सिंहद्वार के बगल से राममंदिर में प्रवेश करेंगे जबकि निकासी मार्ग पूर्ववत ही रहेगा।राममंदिर में श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन प्राप्त हो सके इसके लिए दो तरह के सुगम दर्शन पास व विशिष्ट दर्शन पास जारी किए जाते हैं।

NathBux Singh
Published on: 27 Dec 2024 6:38 PM IST (Updated on: 27 Dec 2024 7:05 PM IST)
Ayodhya News ( Pic- Newstrack)
X

Ayodhya News ( Pic- Newstrack)

Ayodhya News: राममंदिर में सुगम पासधारकों के दर्शन की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। सुगम पास धारक अब राममंदिर के सिंहद्वार के बगल से राममंदिर में प्रवेश करेंगे जबकि निकासी मार्ग पूर्ववत ही रहेगा।राममंदिर में श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन प्राप्त हो सके इसके लिए दो तरह के सुगम दर्शन पास व विशिष्ट दर्शन पास जारी किए जाते हैं। सुगम दर्शन पासधारक सुग्रीव किला प्रवेश मार्ग से मंदिर में प्रवेश करते हैं, जबकि विशिष्ट पास धारक रंगमहल बैरियर से मंदिर में प्रवेश करते हैं।

राममंदिर के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि सुगम पासधारकों के दर्शन व्यवस्था में थोड़ा बदलाव किया है। पास धारक अब सिंहद्वार से मंदिर में प्रवेश करेंगे। इसके लिए सिंहद्वार से एक लेन आरक्षित कर दी गई। इससे श्रद्धालु मंदिर के गुढ़ी मंडप, प्रार्थना मंडप से होते हुए रामलला के सम्मुख पहुंचेंगे। दर्शन के बाद उन्हें विशिष्ट पासधारकों के लिए आरक्षित की गई कतार से वापस निकाला जाएगा। इससे भीड़ नियंत्रण में भी आसानी होगी।श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद की सहायता हेतु गठित नियोजन एवं विकास समिति की बैठक मण्डलायुक्त/अध्यक्ष गौरव दयाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी, जिसमें जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, समिति के सदस्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, सीईओ तीर्थ विकास परिषद संतोष कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पांडेय सहित अन्य समिति के सम्मानित सदस्यगण उपस्थित रहे।

सीईओ श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा लगभग 98 करोड़ की लागत वाली कुल 23 परियोजनाओं की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिसमें 10 परियोजनाओं की डी0पी0आर0 शासन द्वारा स्वीकृति हो चुके है शेष प्रक्रियाधीन है।मण्डलायुक्त ने अयोध्या में राम की पैड़ी पर दर्शकदीर्घा (विजिटल गैलरी/सेल्फी प्वाइंट) एवं पर्यटन सुविधाओं के कराये जाने वाले कार्यो के सम्बंध में सम्बंधित आर्किटेक्ट से कहा कि कार्यो की ऐसी योजना बनायी जाय कि पैड़ी के दिखने वाले भाग बहुत ही उत्कृष्ट लगें तथा राम की पैड़ी पर लगी प्रकाश हेतु सभी लाईटों की कमाण्ड एक स्थान से हों।

इस दौरान उन्होने कहा कि परिषद द्वारा प्रस्तावित समस्त कार्यो में आवश्यक रूप से सीसीटीवी व पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रावधान भी सुनिश्चित किया जाय। शासन द्वारा स्वीकृति श्रृंगी ऋषि आश्रम में कराये जाने वाले प्रस्तावित कार्यो की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि श्रृंगी ऋषि आश्रम पर घाट के समानांतर बैठने हेतु बेंचो तथा कैफेटेरिया और आवश्यकतानुसार शौचालयों का भी प्रावधान किया जाय।

इसी प्रकार जनपद के अमानीगंज ब्लाक अंतर्गत रामपट्टी में स्थित गहनाग बाबा धाम के पर्यटन विकास हेतु कराये जाने वाले कार्यो के सम्बंध में उन्होंने कहा कि गहनाग बाबा मंदिर सहित सभी परियोजनाओं में कहीं भी इंटरलॉकिंग ईट का प्रावधान न हों तथा डेकोरेटिंग स्ट्रीट लाइट के खंभे हो यह सुनिश्चित किया जाय।उन्होंने कहा कि प्राचीन मंदिरों/आश्रमों की जीर्णोद्वार के समय यह विशेष रूप से ध्यान दिया जाय कि उसके आधारभूत संरचना बनी रहे ताकि उनकी प्राचीन महत्ता को संरक्षित किया जा सकें। इस दौरान अयोध्या स्थित कौशलेस सदन, भास्कर भवन, संत निवास, ठाकुर राम जानकी नाई पंचायती मंदिर, आचार्य नरेन्द्र देव के परिक्षेत्र में स्थित गुलाबबाड़ी पार्क के सौन्दर्यीकरण एवं गुप्तारघाट के सामने यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत बेंच प्रकाश व्यवस्था सहित स्वीकृति 23 परियोजनाओं के प्रस्तावित कार्यो पर चर्चा की गयी।इसके अतिरिक्त समिति द्वारा कुल 05 एजेंडा बिन्दुओं पर भी चर्चा की गयी। बैठक के दौरान सी0ई0ओ0 अयोध्या तीर्थ विकास परिषद द्वारा बिन्दुवार विवरण प्रस्तुत किया गया। बैठक में डीएफओ प्रणव जैन, संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी गण व जनपद के नगर निकायों के अध्यक्ष गण सहित अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story