×

Ayodhya News: नगर विधायक ने जिले के आला अफसरों के साथ किया दीपोत्सव की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण

Ayodhya News: विधायक ने कार्य कर रही संस्थाओं को निर्देश देते हुए जल्द से जल्द सभी वॉल राइटिंग,साफ सफाई, विद्युत सजावट,लेजर शो, ड्रोन पिक्चराइजेशन, दीपों को सुचारू तरीके से लगाने आदि कार्यों की भी प्रगति देखते हुए सुझाव दिए।

NathBux Singh
Published on: 28 Oct 2024 7:27 PM IST
Ayodhya News ( Photo- Newstrack)
X

Ayodhya News ( Photo- Newstrack)

Ayodhya News: विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के द्वारा सर्वप्रथम राम कथा पार्क और नया घाट का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात सरयू आरती स्थल घाट सहित दीपोत्सव के मुख्य कार्यक्रम स्थल राम की पैड़ी का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने साथ रहे वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस बार का दीपोत्सव भव्य से भव्यतम होना चाहिए ,जिसका पूरे विश्व में,अलौकिक,अभूतपूर्व अकल्पनीय संदेश जाना चाहिए।

उन्होंने समय से पूर्व सभी तैयारियां को पूर्ण करने पर बल देते हुए कहा कि हमारी व्यवस्थाएं ऐसी होनी चाहिए कि किसी भी अतिथि,श्रद्धालु या साधु संत को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और वह यहां आकर दीपोत्सव से यादगार यादें लेकर जा सके।

उन्होंने कार्य कर रही संस्थाओं को निर्देश देते हुए जल्द से जल्द सभी वॉल राइटिंग,साफ सफाई, विद्युत सजावट,लेजर शो, ड्रोन पिक्चराइजेशन, दीपों को सुचारू तरीके से लगाने आदि कार्यों की भी प्रगति देखते हुए सुझाव दिए। उनके साथ जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story