×

Ayodhya News: CM योगी कल पहुंचेंगे अयोध्या, विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की करेंगे बैठक

Ayodhya News: अयोध्या में इस माह के अंतिम सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार (21 दिसंबर) को यहां पहुंचेंगे।

Shishumanjali kharwar
Published on: 20 Dec 2023 4:34 PM IST (Updated on: 20 Dec 2023 4:34 PM IST)
ayodhya news
X

सीएम योगी आदित्यनाथ कल पहुंचेंगे अयोध्या (न्यूजट्रैक)

Ayodhya News: अयोध्या में इस माह के अंतिम सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार (21 दिसंबर) को यहां पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के अयोध्या भ्रमण को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से गुरूवार सुबह 11 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री अयोध्या पहुंचने के बाद हमेशा की तरह सर्वप्रथम हनुमानगढ़ी और श्रीराम जन्मभूमि परिसर में विधिवत दर्शन पूजन करेंगे।

इसके बाद श्रीराम मंदिर के निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आयुक्त कार्यालय में लगभग 1ः30 बजे से विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री संतों के साथ बैठक करने के बाद लखनऊ के लिए रवाना हो जायेंगे।

यह जानकारी उप निदेशक सूचना अयोध्या एवं मुख्यमंत्री मीडिया सेन्टर प्रभारी लोक भवन लखनऊ डा. मुरलीधर सिंह ने दी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री इससे पूर्व दो दिसम्बर को अयोध्या एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के लिए केन्द्रीय मंत्रियों के साथ आये थे। इस माह मुख्यमंत्री का जनपद का यह दूसरा भ्रमण है।

30 दिसंबर को PM मोदी करेंगे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का लोकार्पण

अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह अगले साल 22 जनवरी को आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान देष के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। इस भव्य समारोह के पूर्व पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सौगात देंगे। पीएम मोदी 30 दिसम्बर को इस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे। एयरपोर्ट के लाकार्पण के बाद प्रधानमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story