×

CM Yogi in Ayodhya: सीएम योगी ने अयोध्या एयरपोर्ट का किया निरीक्षण, जानें कब से शुरू होगी विमान सेवा

CM Yogi in Ayodhya: शहर में एक अंतरराष्ट्रीय अत्याधुनिक एयरपोर्ट का निर्माण चल रहा है। जिसका निरीक्षण करने आज यानी शनिवार को स्वयं सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे।

Krishna Chaudhary
Published on: 2 Dec 2023 1:18 PM IST (Updated on: 2 Dec 2023 1:32 PM IST)
CM Yogi in Ayodhya
X

CM Yogi in Ayodhya  (photo: social media )

CM Yogi in Ayodhya: प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। अगले साल जनवरी में मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा होने के साथ ही अयोध्या विश्व मानचित्र पर एक बड़े धार्मिक पर्यटक स्थल के तौर पर उभरेगा। इसलिए यहां सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। इसी कड़ी में शहर में एक अंतरराष्ट्रीय अत्याधुनिक एयरपोर्ट का निर्माण चल रहा है। जिसका निरीक्षण करने आज यानी शनिवार को स्वयं सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और इसी विभाग में केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह के साथ अयोध्या में बनाए जा रहे मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निरीक्षण किया। माना जा रहा है कि राम मंदिर के उद्घाटन से पहले एयरपोर्ट पर विमान सेवा शुरू कर दी जाएगी। डीजीसीए की टीम भी एयरपोर्ट का निरीक्षण कर चुकी है।

एयरपोर्ट के चालू होने को लेकर क्या बोले सिंधिया ?

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अयोध्या के निर्माणधीन एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के बाद कहा कि हमारा लक्ष्य है कि इस माह में अयोध्या हवाई अड्डा पूरी तरह से तैयार हो जाए। अगले डेढ़ माह में देश में करीब आठ एयरपोर्ट हम तैयार कर रहे हैं।


तीनों नेताओं ने मंदिर निर्माण का लिया जायजा

लखनऊ से अयोध्या एक साथ पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने सबसे पहले हनुमान गढ़ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद तीनों श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण स्थल पर पहुंचे और यहां चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने एक्स पर इससे जुड़ी तस्वीरें भी शेयर की हैं।

अंतिम चरण में है एयरपोर्ट का काम

राम मंदिर की तरह एयरपोर्ट का निर्माण कार्य भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। अयोध्या के श्रीराम एयरपोर्ट के निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि हवाई अड्डे का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। रनवे और पार्किंग वे पूरी तरह तैयार है। भवन का काम भी अंतिम चरण में है। सौंदर्यीकरण का काम जारी है। उन्होंने कहा कि डीजीसीए की टीम निरीक्षण करके गई है, उम्मीद है कि जल्द ही हमें उड़ान के लिए लाइसेंस मिल जाएगा।


विनोद कुमार ने आगे बताया कि इंडियो एयरलाइन ने हमें अपना फ्लाइट प्लान भेजा है। इसमें सबसे पहले दिल्ली के लिए सात दिनों और और अहमदाबाद के लिए सप्ताह में तीन दिन फ्लाइट शुरू करेंगे। कुमार ने कहा कि हमें उम्मीद है कि राम मंदिर के उद्घाटन से पहले ही यहां से विमानों का संचालन शुरू हो जाएगा।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story