×

Ayodhya News: सीएम योगी सुग्रीव किला मंदिर महोत्सव के कार्यक्रम में होंगे शामिल

Ayodhya News: मतदान के दिन सीएम योगी का अयोध्या दौरा राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है, हालांकि सुग्रीव किला में यज्ञ अनुष्ठान की शुरुआत 16 नवंबर से ही शुरू हो गई थी।

Network
Newstrack Network
Published on: 20 Nov 2024 3:32 PM IST
CM Yogi
X

CM Yogi  (photo: social media)

Ayodhya News: एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश में विधानसभा के उपचुनाव हो रहे हैं, तो वहीं मतदान के दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल भी होंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी भी कर ली गई हैं।

सीएम योगी अयोध्या में सिद्ध पीठ पवन पुत्र हनुमान से आशीर्वाद लेंगे। उसके बाद प्रभु राम के दरबार में दर्शन पूजन करेंगे। साथ ही बिरला धर्मशाला के पास स्थित सुग्रीव किला मंदिर में राज गोपुरम के अनावरण महोत्सव के कार्यक्रम में भी सम्मिलित होंगे। मतदान के दिन सीएम योगी का अयोध्या दौरा राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है हालांकि सुग्रीव किला में यज्ञ अनुष्ठान की शुरुआत 16 नवंबर से ही शुरू हो गई थी। महोत्सव के दौरान पिछले 3 दिनों से मंदिर में स्थापित दक्षिण भारतीय शैली की अलग-अलग मूर्तियों का पूजन भी किया जा रहा था। साथ ही यज्ञ का पारायण भी हो रहा है। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सुग्रीव किला के श्री राज गोपुरम का अनावरण किया जाएगा ।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story