×

Ayodhya News: दुष्कर्म की शिकार पीड़िता के परिजनों से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, 20 हजार की आर्थिक सहायता दी

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आज ग्राम-सहानवा पहुंचकर दलित युवती की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मिलें।

NathBux Singh
Published on: 6 Feb 2025 9:11 PM IST
Ayodhya News
X

Congress state president Ajay Rai meet rape victim family and gave Rs 20000 Ayodhya News in hindi (Photo: Social Media)

Ayodhya News: अयोध्या उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आज ग्राम-सहानवा (सरदार पटेल वार्ड) पहुंचकर दलित युवती की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की तथा पीड़ित परिवार को 20,000 की आर्थिक सहायता भी दी। इसके बाद उन्होंने बीकापुर विधानसभा के ग्राम सरियावा पहुंचकर दलित युवक की निर्मम हत्या पर संवेदना व्यक्त की तथा उसके परिजनों से भी मुलाकात की। इससे पूर्व नगर की सीमा में पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष का सहादतगंज में जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में स्वागत किया गया जहां पीसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह ने उन्हें गदा भेंट की।

उत्तर प्रदेश में दलितों पर जघन्य अत्याचार, अन्याय व हत्याएं बढ़ी

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इन घटनाओं की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा के जंगलराज में दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों व गरीबों की चीखें कोई नहीं सुन रहा है। बहुजन विरोधी भाजपा शासन में खासकर उत्तर प्रदेश में दलितों पर जघन्य अत्याचार, अन्याय व हत्याएं बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दे तथा यदि परिवार को न्यायालयीन प्रकरण में किसी प्रकार की मदद की आवश्यकता होगी तो कांग्रेस पार्टी उनका पूरा सहयोग करेगी। सरकार को सबसे पहले इन मुकदमों को दर्ज करना चाहिए ताकि हत्या के आरोपियों को कम से कम फांसी की सजा मिले।

ये रहे मौजूद

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यूपी सरकार दलितों पर अत्याचार का पर्याय बन गई है। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल, जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह, चेतनारायन सिंह, अनिल सिंह, बसंत मिश्रा, पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा, शिवपूजन पांडेय, संजय तिवारी, तेजबली पांडेय, राजकुमार पांडेय, धीरेंद्र सिंह बबलू, पंकज सिंह, रेनू राय, सविता यादव, कप्तान सिंह, अमित वर्मा, सुरेंद्र प्रताप सिंह, अशोक कुमार राय, देव कुमार वर्मा, रोहित यादव आदि मौजूद रहे।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story