×

Ayodhya News: अयोध्या में कांग्रेस पार्टी ने 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली का किया आयोजन

Ayodhya News: प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद ने कहा 'बीजेपी और संघ की विचारधारा लोकतंत्र व संविधान विरोधी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संसद भवन में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर जो आपत्तिजनक टिप्पणी की उसकी हम पुनः निंदा करते हैं।

NathBux Singh
Published on: 25 Jan 2025 7:32 PM IST
Ayodhya News
X

अयोध्या में कांग्रेस पार्टी ने 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली का किया आयोजन (Photo- Social Media)

Ayodhya News: अयोध्या में कांग्रेस पार्टी द्वारा देशभर में गांधी और आंबेडकर के सिद्धांतों को लोगों के बीच ले जाने के लिए 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली के आयोजन किया जा रहा। इसके तहत जिला कांग्रेस कमेटी ने दलित बस्ती भवन नगर अंबेडकर पार्क निकट गदुरई बाजार अमानीगंज में चौपाल लगाया। कार्यक्रम के संयोजन पीसीसी सदस्य राम अवध पासी ने किया।

इस अवसर पर उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद ने कहा 'बीजेपी और संघ की विचारधारा लोकतंत्र व संविधान विरोधी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संसद भवन में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर जो आपत्तिजनक टिप्पणी की उसकी हम पुनः निंदा करते हैं और अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हैं।'

आंबेडकर के सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचाना

उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरे देश में चलाए जा रहे 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' चौपालों का उद्देश्य है कि हम देश के दो बड़े आइकन गांधी और आंबेडकर के सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचाना चाहते हैं।

प्रदेश महासचिव मनोज गौतम ने कहा कांग्रेस पार्टी ने सदैव बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का सम्मान किया।संविधान सभा के ड्राफ्टिंग कमिटी के अध्यक्ष के बाबासाहेब के नाम का सुझाव गांधी जी ने ही दिया था। वहीं बाबसाहेब को देश का पहला कानून मंत्री बनने में समर्थन भी गांधी जी का था।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दो-दो बार अंबेडकर जी को बंबई से राज्यसभा भेजा। कांग्रेस पार्टी चाहती थी कि बाबासाहेब सम्मान सहित राज्य सभा पहुंचे, इसीलिए वो दो-बार निर्विरोध राज्य सभा का चुनाव जीते। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा संचालन महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने किया।

इस अवसर पर उपस्थित रहे

इस अवसर पर प्रमुख रूप से राम तीरथ, कौशल प्रताप समाजसेवी, महेश कुमार मौर्य, अजय कुमार, राम तेज रावत, सोहनलाल, हनुमान प्रसाद, राजपाल, हरीलाल, शिवपूजन पांडे ,संजय तिवारी, अमरीश पांडे, अब्दुल हकीम, फूलचंद यादव, रोहित यादव आदि उपस्थित रहे।

उसके बाद उपचुनाव को लेकर कुमारगंज में ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के साथ नगर कांग्रेस कमेटी के साथ और विधानसभा की वरिष्ठ नेताओं के साथ और सभी न्याय पंचायत अध्यक्ष बहुत अध्यक्षों के संग समन्वयक बैठक की।

जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत पांडे ,ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम यादव, ब्लॉक अध्यक्ष तेज बाली पांडे, नगर अध्यक्ष विक्की सिंह, भूपेंद्र सिंह, लालू भैया, भगवान भगत सिंह ,नसीम खान ,लियाकत सहित तमाम पार्टी के नेता मौजूदरहे। इसके पश्चात कांग्रेस के प्रदेश नेताओं ने अस्पताल में भर्ती अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामसागर रावत का कुशाल क्षेम पूछने के लिएअस्पताल गए।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story