×

Ayodhya News: सूर्यवंश क्षत्रिय समाज के वंशज पहुंचे दरबार में, कहा- 'श्रीराम के नाम में छिपा है जीवन का शाश्वत सच'

Ayodhya News: सूर्यवंश क्षत्रिय समाज के 85 वर्षीय मुखिया गुरु प्रसाद सिंह के साथ सभी वंशजों का रामनगरी की सरहद में प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय व भाजपा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने भव्य और ऐतिहासिक स्वागत किया।

NathBux Singh
Published on: 9 March 2025 6:29 PM IST
Descendants of Suryavansh Kshatriya Samaj at Sri Rama temple Ayodhya News in hindi
X

सूर्यवंश क्षत्रिय समाज के वंशज पहुंचे दरबार में, कहा- 'श्रीराम के नाम में छिपा है जीवन का शाश्वत सच' (Photo- Social Media)

Ayodhya News: अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर संकल्प लेने के साल भर बाद रविवार को कुलश्रेष्ठ के दरबार में चौदह कोसी सूर्यवंश क्षत्रिय समाज के वंशज पहुंचे हैं । सूर्यवंश क्षत्रिय समाज के 85 वर्षीय मुखिया गुरु प्रसाद सिंह के साथ सभी वंशजों का रामनगरी की सरहद में प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय व भाजपा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने भव्य और ऐतिहासिक स्वागत किया।

अपने स्वागत से अभिभूत सूर्यवंश के सभी वंशजों ने श्री रामलला के दरबार में पहुंच कर माथा टेका और उनके प्रति अपनी भावांजलि अर्पित की। दर्शन पूजन के बाद मुखिया दादा गुरु प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रभु श्रीराम हमारे सूर्यवंश कुल के श्रेष्ठ हैं और उनसे हमारा आध्यात्मिक लगाव है।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर सभी सनातन धर्मियो के दर्शन कर लेने के बाद दरबार में माथा टेकने का निर्णय लिया गया था। आज वह शुभ घड़ी आ गई है जब हम सूर्यवंशियों को हमारे कुलश्रेष्ठ आराध्य श्रीरामलला के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।

प्रभु श्री राम के दर्शन कर सूर्यवंश क्षत्रिय अभिभूत हुए

श्रीरामलला दर्शन यात्रा के संयोजक ब्लाक प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह बोले आज भगवान श्री रामलला के नव्य, भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान प्रभु श्री राम को निहार कर हम सभी सूर्यवंश क्षत्रिय अभिभूत हुए हैं। वैदिक समयानुसार समाज के मुखिया दादा गुरु प्रसाद सिंह की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में क्षत्रियों ने श्री रामलला के समक्ष सिर नवा कर श्रद्धा के साथ उनका दर्शन कर आरती उतारी है। आज श्री रामलला मंदिर की भव्यता की झलक के साक्षी बन कर वे अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। गन्ना समिति चेयरमैन दीपेन्द्र सिंह सूर्यवंशी ने कहा कि प्रत्येक रामभक्त के लिए श्रीराम उनके हृदय में वास कर सुख, सौभाग्य और सांत्वना देने वाले हैं। श्रीराम के नाम में छिपा है जीवन का शाश्वत सच।

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का भेलसर चौराहा पर भव्य स्वागत

कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का मां कामाख्या महोत्सव में शामिल होने के लिए आगमन पर भेलसर चौराहा पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान सौरभ सिंह की अगुवाई में समर्थकों और गणमान्य व्यक्तियों ने उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया।


स्वागत समारोह में मकबूल खान इमरान खान, सोनू चौहान, राम भोला चौहान, दीपक रावत, राहुल दुर्गेश, मास्टर निलेश गुप्ता, रणविजय सिंह, कुलदीप तिवारी, मुलायम यादव, अरुण और इरफान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर बृजभूषण शरण सिंह ने कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता को संबोधित किया और मां कामाख्या महोत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला।

उन्होंने सभी को सामाजिक एकता और सांस्कृतिक परंपराओं को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे और पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिला।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story