×

Ayodhya News: साल के पहले दिन भगवान राम का आशीर्वाद लेने हजारों श्रद्धालु आयोध्या पहुंचे

Ayodhya News: एक जनवरी को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ का अंदाजा एक सप्ताह पहले से ही श्रद्धालुओं की बढ़ी आवाजाही से लग गया था। इसके लिए दर्शन के लिए लाइनें बढ़ाई गईं, दर्शन की अवधि बढ़ाई गई और अन्य व्यवस्थाएं भी उसी के अनुरूप की गईं।

NathBux Singh
Published on: 1 Jan 2025 6:30 PM IST
Ayodhya News: साल के पहले दिन भगवान राम का आशीर्वाद लेने हजारों श्रद्धालु आयोध्या पहुंचे
X

 साल के पहले दिन भगवान राम का आशीर्वाद लेने हजारों श्रद्धालु आयोध्या पहुंचे (social media)

Ayodhya News: कैलेंडर वर्ष के पहले दिन सुबह से ही हजारों भक्त श्री राम लला के दर्शन की अभिलाषा लिए कतारों में खड़े थे और धैर्यपूर्वक अपनी बारी की प्रतीक्षा में आगे बढ़ रहे थे। उन्हें न तो कड़ाके की ठंड की चिंता थी और न ही शरीर को कंपा देने वाली शीतलहर की। हर किसी की एक ही इच्छा थी कि किसी तरह उन्हें अपने आराध्य के दर्शन मिल जाएं ताकि पूरा वर्ष श्री राम लला के आशीर्वाद के साथ सुख-सुविधाओं से भरा रहे।

एक जनवरी को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ का अंदाजा एक सप्ताह पहले से ही श्रद्धालुओं की बढ़ी आवाजाही से लग गया था। इसके लिए दर्शन के लिए लाइनें बढ़ाई गईं, दर्शन की अवधि बढ़ाई गई और अन्य व्यवस्थाएं भी उसी के अनुरूप की गईं। श्री राम लला के विराजमान होने के बाद नए कैलेंडर वर्ष के पहले दिन यह पहला अवसर था। लाला के दर पर पहुंचने वाले हर भक्त को आसानी से और बिना किसी जल्दबाजी के दर्शन हो सके, इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र और प्रशासन पूरी तत्परता से व्यवस्था बनाने में लगा था और इसमें सफल भी रहा।

आज मध्य रात्रि से ही पावन सरयू नदी के तट पर भीड़ जुटने लगी थी। हर तरफ से जयकारे गूंज रहे थे। आस्था और विश्वास तथा ठंड और शीतलहर के बीच जंग जारी थी। दोनों पक्ष एक दूसरे पर हावी होने की होड़ में थे। नगर निगम और एनजीओ की ओर से जलाए गए अलाव और मोटे ऊनी कपड़े सुरक्षा हथियार बने थे। लगातार प्रतिकूल मौसम के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर था।

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के आसपास का पूरा इलाका श्रद्धालुओं से खचाखच भरा था। हनुमान गढ़ी, दशरथ महल, कनक भवन में राई भर भी खड़े होने की जगह नहीं थी। प्रमुख मंदिरों के बाहर लंबी कतारें लगी थीं।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story