×

Ayodhya News: दिगंबर अखाड़ा के साधु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मचा हड़कंप

Ayodhya News: अखिलेश्वर दास लगभग तीन दशक से प्रतिष्ठित पीठ दिगंबर अखाड़ा में रह रहे थे। अखिलेश्वर दास मंदिर आंदोलन के महानायक साकेतवासी रामचंद्र दास परमहंस के शिष्य थे।

Shishumanjali kharwar
Published on: 26 Dec 2024 5:37 PM IST
Ayodhya News
X

दिगंबर अखाड़ा के साधु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (न्यूजट्रैक)

Ayodhya News: रामनगरी के प्रतिष्ठित पीठ दिगंबर अखाड़ा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक साधु का शव मिला। दिगंबर अखाड़ा में साधु का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साधु की मौत की वजह का अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार साधु अखिलेश्वर दास लगभग तीन दशक से प्रतिष्ठित पीठ दिगंबर अखाड़ा में रह रहे थे। अखिलेश्वर दास मंदिर आंदोलन के महानायक साकेतवासी रामचंद्र दास परमहंस के शिष्य थे। गुरूवार सुबह जब अखिलेश्वर दास के कमरे का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला तो सभी को अनहोनी की आशंका हुई। काफी प्रयास के बाद जब अखिलेश्वर दास के कमरे का दरवाजा तोड़कर कमरे में लोगों ने प्रवेश किया तो अंदर का नजारा देख सभी भौंचक रह गये।

कमरे के अंदर साधु का शव बिस्तर से नीचे गिरा हुआ था। साथ ही साधु अखिलेश्वर दास के सिर से खून भी बह रहा था। साधु का शव देख हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के साथ पहुंची फॉरेसिंक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किये हैं।

घटना के संबंध में सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि मृतक साधु अखिलेश्वर दास का वजन लगभग डेढ़ क्विंटल था। हो सकता है कि वह बिस्तर से उठते वक्त लड़खड़ाकर गिर गए होंगे। जिससे उनके सिर में चोट लगी। हेड इंजरी से साधु की मौत होने की संभावना लग रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह स्पष्ट हो सकेगी। अभी तक मामले को लेकर कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story