×

Ayodhya News: अयोध्या में दिशा समिति की बैठक, सांसद अवधेश प्रसाद ने विकास योजनाओं की समीक्षा की

Ayodhya News: अयोध्या में सांसद अवधेश प्रसाद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई।

NathBux Singh
Published on: 7 April 2025 9:36 PM IST
Ayodhya News
X

Ayodhya News

Ayodhya News: अयोध्या सांसद फैजाबाद अवधेश प्रसाद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक मेसांसद के साथ-साथ अम्बेडकरनगर लोकसभा सांसद लाल जी वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सांसद ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सर्वप्रथम वहां उपस्थित सभी अधिकारियों का परिचय लिया गया तत्पश्चात पूर्व बैठक के कार्यवृत्त अनुपालनीय बिंदुओं पर समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक विकास की दृष्टि से एक बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक होती है, जिसमें जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधिगणों द्वारा किये जा रहे विकास पर समीक्षा करते हुये समस्याओं को दूर किया जाता है और मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत सुझावों पर चर्चा की गयी। उन्होंने सड़क की योजनाओं की समीक्षा करते हुये कहा कि इस वित्तीय वर्ष शासन द्वारा स्वीकृति सड़क निर्माण की सूची मा0 जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी जाए। इसके साथ साथ पेयजल मिशन की भी सूची मा0 जनप्रतिनिधियों को क्षेत्रवार उपलब्ध करायें। उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सृजित मानव दिवस का डाटा ग्राम स्तर पर तैयार कराया जाय। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा जिन-जिन योजनाओं में शिकायतें बतायी गयी है उस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को संज्ञान लेते हुए निस्तारण करने के निर्देश दिये। सांसद ने कहा कि जनपद में जो भी जनकल्याणकारी योजनाओं सम्बंधी कैम्प, शिविर व कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है उसमें उस क्षेत्र से सम्बंधित जनप्रतिनिधियों को अवश्य आमंत्रित किया जाय। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का पूर्ण पारदर्शिता के साथ क्रियान्वयन करते हुए सभी पात्र व्यक्तियों को योजना से लाभान्वित करने के लिए जिला प्रशासन कार्य करें।


जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बैठक को सम्बोधित करते हुये वहां उपस्थित सांसद के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधियों का बैठक में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज की बैठक में मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा जो भी सुझाव व शिकायतें बतायी गयी है उस पर सभी सम्बंधित विभागीय अधिकारी त्वरित कार्यवाही करते हुये समस्याओं का निस्तारण कराये तथा सुझावों का अनुपालन किया जाय। मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह द्वारा बिन्दुवार विवरण प्रस्तुत किया गया। बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व शहरी, अमृत योजना, स्मार्ट सिटी योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, सर्वशिक्षा अभियान, बाल एवं पुष्टाहार विभाग, मध्यान्ह भोजन योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, कृषि विभाग, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम आदि का बिन्दुवार समीक्षा की गयी। बैठक के उपरांत सांसद द्वारा जनपद के सम्मानित पत्रकार बन्धुओं के साथ प्रेसवार्ता की गयी।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुशील कुमार, परियोजना निदेशक श्री गिरीश पाठक, उपनिदेशक कृषि, उपनिदेशक पर्यटन, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीसी एनआरएलएम सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण व अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story