TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ayodhya News: आचार्य नरेंद्र देव कृषि विवि, अयोध्या एंव देवीपाटन मण्डल की मण्डलस्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी

Ayodhya News: अयोध्या एंव देवीपाटन मण्डल की संयुक्त मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी-2024 का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर सूर्य प्रताप शाही जी, माननीय मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एंव अनुसंधान विभाग एंव अन्य अतिथिगणों द्वारा किया गया।

NathBux Singh
Published on: 28 Oct 2024 7:01 PM IST
Ayodhya News
X

Ayodhya News

Ayodhya News: अयोध्या एंव देवीपाटन मण्डल की मण्डलस्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी-2024 का आयोजन आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एंव प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या के सभागार में सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में अयोध्या जनपद का जनपद स्तरीय किसान मेला-प्रदर्शनी/रबी उत्पादकता गोष्ठी-2024 का भी आयोजन किया गया। कार्यकम में सूर्य प्रताप शाही मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एंव अनुसंधान विभाग, श्रीमती मोनिका गर्ग, कृषि उत्पादन आयुक्त उ०प्र० शासन, रवीन्द्र, सचिव (कृषि) उ०प्र० शासन, एम०पी० अग्रवाल, सचिव सहकारिता, जी०एस० प्रियदर्शी, आयुक्त ग्राम्य विकास, गौरव दयाल, आयुक्त अयोध्या मण्डल, अयोध्या, आयुक्त देवीपाटन मण्डल, गोण्डा, डा० बृजेन्द्र सिंह, कुलपति, आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एंव प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या,जितेन्द्र कुमार तोमर, कृषि निदेशक उ०प्र०, निदेशक उद्यान एंव अयोध्या तथा देवीपाटन मण्डल के मुख्य विकास अधिकारीगण, डा० ए०के० मिश्र, संयुक्त कृषि निदेशक अयोध्या मण्डल, अयोध्या, अयोध्या, देवीपाटन मण्डल के कृषि एंव अन्य सहयोगी विभागों यथा-सिंचाई, विद्युत, नलकूप, उद्यान, पशुपालन, गन्ना, मत्स्य, बीज विकास निगम, इफको आदि विभागों के मण्डलीय एंव जनपदीय अधिकारी तथा अयोध्या एंव देवीपाटन मण्डल के प्रगतिशील कृषकगण उपस्थित रहे।

अयोध्या एंव देवीपाटन मण्डल की संयुक्त मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी-2024 का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर सूर्य प्रताप शाही जी, माननीय मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एंव अनुसंधान विभाग एंव अन्य अतिथिगणों द्वारा किया गया। गोष्ठी में आये हुए जन प्रतिनिधियों एंव अधिकारियों को बुकें एंव अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। आयुक्त, अयोध्या मण्डल, अयोध्या द्वारा बताया गया कि अयोध्या मण्डल के रबी अभियान 2024 के अन्तर्गत 7.85 लाख हे० क्षेत्र आच्छादित किया गया है। लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति हेतु क्षेत्रीय कर्मचारियों में तहसीलवार / विकासखण्डवार लक्ष्यों का विभाजन कर प्रयास किया जा रहा है। आयुक्त देवीपाटन मण्डल द्वारा अपने मण्डल के रबी अभियान के अन्तर्गत लक्ष्य एंव समस्याओं को रखा तथा बताया कि लक्ष्यों की पूर्ति हेतु लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है।


सचिव कृषि, सहकारिता, ग्राम्य विकास द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं एंव कियाकलापों को बताते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण करायें। किसान भाइयों से अपील किया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से जानकारी प्राप्त कर योजनाओं का लाभ उठायें। कृषि निदेशक उ०प्र० द्वारा बताया गया प्रदेश में उर्वरकों की कोई कमी नहीं। किसान भाई संतुलित उर्वरक का प्रयोग करें। कृषि उत्पादन आयुक्त महोदय द्वारा बताया गया कि कृषि विभाग की फार्म मशीनरी बैंक, कस्टम हायरिंग सेन्टर से किसान भाई सम्पर्क कर किराये पर कृषि यंत्रों का प्रयोग कर सकते है। कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उर्वरकों की ओवर रेटिंग और काला बाजारी न हो। सूर्य प्रताप शाही, मा० मंत्री, कृषि द्वारा बताया गया कि दलहन, तिलहन बढ़ाने हेतु लक्ष्य निर्धारित कराये जा रहे है। मा० मंत्री जी द्वारा किसान भाइयों से अनुरोध किया गया कि दलहन एंव तिलहन के उत्पादन पर विशेष जोर दिया जाय।


वर्तमान में प्रदेश में 700 लाख मै० टन का खाद्यान्न का लक्ष्य रखा गया है। रबी अभियान के दृष्टिगत सरकार द्वारा एम०एस०पी० निर्धारित की जा चुकी है। देश एंव प्रदेश को दलहन एंव तिलहन में आत्म निर्भर बनाना है। अयोध्या एंव देवीपाटन मण्डल के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए प्रगतिशील किसानों, एफ०पी०ओ०, कृषक समूहों, कृषि सखियों के द्वारा उठाये गये समस्याओं / प्रश्नों का अधिकारियों / वैज्ञानिकों द्वारा समाधान किया गया। उक्त अवसर पर प्रगतिशील किसानों, एफ०पी०ओं० को प्रशस्ति पत्र एंव प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कृषकों द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी को भी देखा गया।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story