×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ayodhya News: दीपोत्सव को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक, दिए सख्त निर्देश

Ayodhya News: बैठक में दीपोत्सव कार्य में में संलग्न विभाग सिंचाई, नगर निगम, विद्युत, स्वास्थ्य, खाद्य रसद, जलनिगम, लोक निर्माण, वन, परिवहन, उद्यान, पुलिस, विकास प्राधिकरण, पर्यटन, सूचना, संस्कृति, पंचायत, शिक्षा, अवध विवि सहित आदि विभाग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

NathBux Singh
Published on: 31 Oct 2023 9:13 PM IST
DM held review meeting regarding Deepotsav
X

DM held review meeting regarding Deepotsav

Ayodhya News: मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने दीपोत्सव में लगे अधिकारियों को निर्देश दिया कि अयोध्या में अबतक 06 दीपोत्सव हो चुके है। इसका आप लोगों के पास अनुभव है उस अनुभव का लाभ लेकर ऐसी कार्यवाही करें और दीपोत्सव बेहतर ढंग से हो सके। भीड़ को प्रबन्धन के लिए और ड्युटी में लगाये गये व्यक्तियों तथा आमंत्रित महानुभावों आदि के पास/निमंत्रण पत्र समय से भेज दिये जायें। इसके साथ ही जिन विभागों के जो-जो कार्य है वह समय पर पूरा करें। विभागीय अधिकारी मौके पर कार्यों का निरीक्षण भी करें। अयोध्या सप्तम दीपोत्सव की तैयारी को लेकर आयुक्त सभागार मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में मंगलवार को समीक्षा बैठक की गयी। इस बैठक में दीपोत्सव कार्य में में संलग्न विभाग सिंचाई, नगर निगम, विद्युत, स्वास्थ्य, खाद्य रसद, जल निगम, लोक निर्माण, वन, परिवहन, उद्यान, पुलिस, विकास प्राधिकरण, पर्यटन, सूचना, संस्कृति, पंचायत, शिक्षा, अवध विवि सहित आदि विभाग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

मुख्य कार्यक्रम स्थल

दीपोत्सव के समय के मुख्य कार्यक्रम स्थल राम कथा पार्क, राम की पैड़ी, सरयू आरती स्थल है इस पर मानक के अनुसार नोडल विभाग पर्यटन, स्थानीय जिला प्रशासन से समन्वय कर आवश्यक व्यवस्था एवं बैरीकेटिंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। सभी अधिकारियों अपने-अपने ड्युटी स्थलों पर मुस्तैदी से काम करें। विशेष रूप से सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग व जलनिगम आदि के कार्यो को पूरा करने हेतु निर्देश दिया गया।

रिकॉर्ड बनाने की तैयारी

मण्डलायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों ने अपने विभागों की कार्ययोजना के बारे में बिन्दुवार जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि दीपोत्सव की शुरूवात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद 2017 से हुई थी। दीपोत्सव में दीपों का प्रत्येक वर्ष निर्धारित लक्ष्य को तोड़ा गया। 2017 में 1,87,213, 2018 में 3,01,152, 2019 में 4,04,026, 2020 में 6,06,569, 2021 में 9,41,151 तथा वर्ष 2022 में 15,76,955 दीप जलाकर से रिकार्ड बनाया गया। इसी रिकार्ड को हमें सप्तम दीपोत्सव में तोड़ना है। अपनी क्षमता के अनुसार सभी को पूरी निष्ठा व लगन से कार्य करना है। पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुये भीड़ नियंत्रण करने तथा पार्किंग आदि की बेहतर व्यवस्था करने, बीएसएनएल एवं एयरटेल जैसी मोबाइल सेवा प्रदाता कम्पनियों के प्रतिनिधियों को दीपोत्सव के समय निर्बाध गति से नेट आदि की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया।

मानक के अनुरूप सजावट के निर्देश

जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने कहा कि पर्यटन विभाग एवं संस्कृति विभाग मानक के अनुसार सजावट करें। आमंत्रित विशिष्ट जनों के बैठने के स्थान को भी बेहतर ढंग से मनाया जाये। स्थानों का आकलन करते हुए आवश्यक पास जारी किये जाये। शहर में पार्किंग स्थानों को भी अपर जिलाधिकारी नगर एवं पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी ट्रफिक आवश्यक आगणन कर पास के लिए व्यवस्था करायें। सरयू घाट की सफाई एवं मरम्मत पर असंतोष व्यक्त करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारी राम की पैड़ी एवं नयाघाट पर बेहतर ढंग से समन्वय करके मरम्मत एवं साफ-सफाई के कार्यो को करायें।



\
Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story