×

Ayodhya News: दीपोत्सव पर पिछली बार से सबक़ लेकर बेहतर प्रबंध की तैयारी, प्रशासन ने कसी कमर

Ayodhya News: जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि अयोध्या में किसी भी कार्य के लिए स्थानीय निवासियों का और संतों का सहयोग एवं आशीर्वाद जरूरी है।

NathBux Singh
Published on: 3 Nov 2023 9:39 PM IST
Ayodhya News
X

Ayodhya News (Pic:Newstrack)

Ayodhya News: दीपोत्सव मेले में पहले से बेहतर व्यवस्था किया जाये। पुलिस का व्यवहार सकारात्मक होना चाहिए। जिससे कि श्रद्धालुओं में कोई दिक्कत न हों। जिले में फैल रहे डेंगू के रोक थाम के लिए प्रत्येक अपर आयुक्त नगर दो-दो वार्डो का निरीक्षण करें और जलभराव की समस्या, डेंगू के रोकने हेतु कार्यवाही करें तथा चिकित्सा अधिकारी भी आवश्यक कार्यवाही करें। ये बातें आज यहाँ रामकथा संग्रहालय में आयोजित एक बैठक में सासंद लल्लू सिंह ने कही। बैठक अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

विधायक वेद प्रकाश गुप्ता दीपोत्सव मेले को सफल बनाने हेतु पूज्य संतों से सहयोग की अपील की। अधिकारियों से अपने-अपने विभाग के कार्यो को समय से करने का आहवान किया।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि अयोध्या में किसी भी कार्य के लिए स्थानीय निवासियों का और संतों का सहयोग एवं आशीर्वाद जरूरी है। विगत वर्षो की अपेक्षा इस बार बेहतर व्यवस्था की जा रही है, जिससे कि आमंत्रित व्यक्तियों को किसी भी प्रकार से कष्ट न हों तथा वीआईपी पार्किंग की व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

आम श्रद्धालुओं को दीपोत्सव कार्यक्रम दिखाने के लिए ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर एलईडी वॉल एवं एलईडी वाहन चलाये जायेंगे। साथ ही साथ लाइट एवं साउंड सम्बंधी कार्यक्रमों को पिछले वर्ष आगामी 3 से 5 दिनों में 18 बार आयोजित किया गया था। शो का भी सजीव प्रसारण कराने की तैयारी है। इस बार ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे तथा 200 x 30 फिट की एलईडी स्क्रीन राम की पैड़ी पर लगायी जा रही है । जो 5 सालों तक रहेगी । ताकि लोग कार्यक्रम को देख सकेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर आयोजन होगा, शो में अयोध्या राम से सम्बंधित विभिन्न धार्मिक पौराणिक ऐतिहासिक प्रसंग होंगे। उन्होंने कहा कि अयोध्या के विभिन्न पथों का कार्य बहुत ही तीव्र गति से रिकार्ड समय में पूर्ण हुआ है। दीपोत्सव व प्राण प्रतिष्ठा तक अधिक से अधिक कार्यो को पूर्ण किया जायेगा, जनप्रतिनिधियों, संतगणों का जनसामान्य का पूर्ण सहयोग रहा है। मंदिरों का हेरिटेज रूप संरक्षित किया जा रहा है।

इस बैठक में भक्तमाल के पूज्य संत अवधेश दास ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम लोग सभी संत अयोध्या के गौरव को बढ़ाने के लिए कार्य कर रहे है। इस वर्ष संतों के साथ बेहतर से बेहतर व्यवस्था किया जाय, जिससे कि संतगण आमंत्रित स्थान पर समय से पहुंच सकें तथा कार्यक्रम की समाप्ति के बाद उनके वाहन तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाय। नगर आयुक्त विशाल सिंह ने साफ सफाई की आवश्यक व्यवस्थायें और बेहतर कराने का आश्वासन दिया। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव ने भी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था करने की अपेक्षा की।

इस कार्यक्रम का विस्तृत विवरण एवं रूपरेखा अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल ने प्रस्तुत किया तथा पुलिस सुरक्षा आदि व्यवस्था की जानकारी पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह ने दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन की पिछले वर्षो की तुलना में बेहतर व्यवस्था रहेगी। आम लोगों के लिए भी आवश्यक सुविधायें तथा श्रद्वालुओं से व्यवहार आदि पुलिस कर्मी अच्छी तरह से करेंगे। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 संजय जैन, उपजिलाधिकारी गण, उपसूचना निदेशक क्षेत्राधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, सरयू नहर खण्ड, जलनिगम, अधिशाषी अभियन्ता विकास प्राधिकरण सहित दीपोत्सव से जुड़े सभी अधिकारीगण, संतगण उपस्थित थे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story