TRENDING TAGS :
Ayodhya Election Seat Survey: अयोध्या जिला की सर्वे रिपोर्ट
Ayodhya Seat Ki Survey Report in Hindi: फैजाबाद जिला ब्राह्मण, मुस्लिम, यादव, राजपूत, कोरी, पासी एवं अन्य जातियां बाहुल्य हैं।
Ayodhya Election Seat Survey Details Hindi: अयोध्या जिला के अंतर्गत पांच विधानसभा- रुदौली, मिल्कीपुर (सु.), बीकापुर, अयोध्या एवं गोशाईगंज आता हैं. फैजाबाद जिला की चार विधानसभा- रुदौली, मिल्कीपुर (सु.), बीकापुर एवं अयोध्या- फैजाबाद लोकसभा के अंतर्गत आता हैं। फैजाबाद जिला की एक विधानसभा- गोशाईगंज- अम्बेडकर नगर लोकसभा के अंतर्गत आता हैं। फैजाबाद जिला ब्राह्मण, मुस्लिम, यादव, राजपूत, कोरी, पासी एवं अन्य जातियां बाहुल्य हैं।
271- रुदौली विधानसभा
2017 के चुनाव में रुदौली विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी राम चन्द्र यादव ने जीत दर्ज की थी और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के लल्लू सिंह जी ने बढ़त ली थी. रुदौली विधानसभा में 1991, 1996, 2012 एवं 2017 में भाजपा जीत दर्ज करने में सफल रहा था।
रुदौली विधानसभा का जातिगत विवरण
273 - मिल्कीपुर (सु.) विधानसभा
भाजपा ने मिल्कीपुर (सु.) विधानसभा में 1991 एवं 2017 में जीत दर्ज की हैं. ये विधानसभा 2008 परिसीमन के बाद सुरक्षित हुई. 2017 के चुनाव में मिल्कीपुर (सु.) विधानसभा में भाजपा के बाबा गोरखनाथ ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में सपा के आनंद सेन ने बढ़त ली थी.
मिल्कीपुर (सु.) विधानसभा का जातिगत विवरण
274- बीकापुर विधानसभा
भाजपा ने बीकापुर विधानसभा में 1991 एवं 2017 में जीत दर्ज की हैं. 2017 के चुनाव में बीकापुर विधानसभा में भाजपा की प्रत्याशी शोभा सिंह चौहान ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के लल्लू सिंह ने बढ़त ली थी.
बीकापुर विधानसभा का जातिगत विवरण
275- अयोध्या विधानसभा
भाजपा ने अयोध्या विधानसभा में 1991, 1996, 2002, 2007 एवं 2017 में जीत दर्ज की हैं. 2017 के चुनाव में अयोध्या विधानसभा में भाजपा के वेद प्रकाश गुप्ता ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के लल्लू सिंह ने बढ़त ली थी.
अयोध्या विधानसभा का जातिगत विवरण
276 - गोशाइंगंज विधानसभा
ये विधानसभा 2008 परिसीमन के बाद आस्तित्व में आया था. 2017 के चुनाव में गोशाइंगंज विधानसभा से भाजपा के इन्द्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के मुकुट बिहारी ने बढ़त ली थी।