×

Ayodhya News: मंदिर परिसर में प्रवेश द्वारों का नाम इतिहास प्रसिद्ध प्रमुख आचार्यों के नाम पर रखे जाएंगे

Ayodhya News: मन्दिर आने वाले श्रद्धालुओं के पदवेश रखने के लिए व्यवस्थित स्थान तैयार होना है। साथ ही परिसर के भीतर की लगभग तीन सौ मीटर सड़क को सुन्दरीकरण के साथ तैयार किया जाना है।

NathBux Singh
Published on: 28 Dec 2024 10:22 PM IST
Ayodhya News ( Photo- Newstrack)
X

Ayodhya News ( Photo- Newstrack)

Ayodhya News: अयोध्या धाम में मंदिर परिसर में प्रवेश द्वारों के नाम इतिहास प्रसिद्ध प्रमुख आचार्यों के नाम पर रखे जाएंगे। अभी इन नामों पर अंतिम विचार किया जाना है। इसके अलावा राम नवमी से पूर्व पदवेश (जूता- चप्पल) स्थल सहित मन्दिर परिसर के भीतर की सड़कों और अठारह एकड़ में हरीतिका वीथी पर काम पूरा करने के लिए मार्च तक का समय तय किया गया है। उक्त सभी प्रकरणों पर आज निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र के साथ हुई निर्माण एजेंसियों के जिम्मेदार लोगों की बैठक में विस्तार से चर्चा हुई।

पुनर्उल्लेखनीय है कि अयोध्या धाम को चारों दिशाओं से आने वाले मुख्य मार्गों पर कुछ सुविधाओं से युक्त बड़े प्रवेश द्वार बनने प्रस्तावित हैं। इन चारों द्वारों की पहचान इतिहास प्रसिद्ध प्रमुख आचार्यों के नाम से होगी। ये नाम आगे तय किए जाएंगे। इसके अलावा सत्तर एकड़ वाले मन्दिर परिसर में 40 एकड़ हरियाली के लिए समर्पित होगा। उसमें से अठारह एकड़ की हरीतिका वीथी मार्च तक तैयार हो जानी है।

मन्दिर आने वाले श्रद्धालुओं के पदवेश रखने के लिए व्यवस्थित स्थान तैयार होना है। साथ ही परिसर के भीतर की लगभग तीन सौ मीटर सड़क को सुन्दरीकरण के साथ तैयार किया जाना है। सप्तऋषि मन्दिर पूर्ण होने पर इनके बीच एक मनोहारी पुष्करिणी (फूलों से भरी तलैया) निर्मित की जानी है। बैठक में सम्मिलित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र ने उक्त जानकारी दी। डॉ मिश्र ने बताया कि बहुत से कार्य को पूर्ण करने की सीमा रामनवमी के दृष्टिगत ही मार्च तक रखी गई है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story