TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ayodhya News: मिलावट रोकने में नाकाम रहा खाद्य सुरक्षा विभाग, बिकती रहीं मिलावटी मिठाइयां

Ayodhya News: जिले के खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन के मुखिया मानिकचंद उपायुक्त ने प्रेस नोट जारी करके यह बताने का प्रयास किया है कि विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा जनपद में खाद्य पदार्थों के 4 नमूने लेकर जाँच हेतु प्रयोगशाला को प्रेषित किये गये तथा ₹ 28900/- मूल्य के 196 किग्रा खाद्य पदार्थों को विनष्ट कराया गया।

NathBux Singh
Published on: 2 Nov 2024 4:33 PM IST
Ayodhya News
X

Ayodhya News

Ayodhya News: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिलावटखोरी पर लगाम लगाने के चाहे जितने निर्देश दें इस पर लगाम लगाने में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन फेल साबित हुआ है। धनतेरस एवं दीपावली के अवसर पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा जिले में मिलावटी मिठाइयों की बिक्री रोकने के लिए दुकानों पर छापे डालता रहा वहीं दूसरी तरफ जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों के चौराहों तक मिलावटी मिठाइयां बिकती रहीं जिस पर पूरी तरीके से नियंत्रण कर पाने में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन पूरी तरीके से नाकाम दिखाई पड़ा, वैसे खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अपने दावे में मिलावटी खाद्य पदार्थ की सैंपलिंग करने को लेकर अपनी पीठ स्वयं थपथपा रहा है। जो कि ऊंट के मुंह में जीरे क समान है।

जिले के खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन के मुखिया मानिकचंद उपायुक्त ने प्रेस नोट जारी करके यह बताने का प्रयास किया है कि विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा जनपद में खाद्य पदार्थों के 4 नमूने लेकर जाँच हेतु प्रयोगशाला को प्रेषित किये गये तथा ₹ 28900/- मूल्य के 196 किग्रा खाद्य पदार्थों को विनष्ट कराया गया। जिलाधिकारी के आदेश पर उपजिलाधिकारी रुदौली एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व/ निर्देशन में खाद्य सुरक्षा प्रवर्तन दल द्वारा नवाब बाजार रुदौली स्थित हाजी मंसूर स्वीट शॉप से खोया एवं छेना मिठाई के नमूने लिए गये तथा ₹6660/- की 26 किग्रा रंगीन मिठाइयाँ नष्ट कराई गयी।

शुजागंज बाजार स्थित बंटी स्वीट से दूध की बर्फी का नमूना लिया गया तथा ₹14400/- मूल्य की 60 किग्रा रंगीन चटनी नष्ट कराई गई। इसी बाजार में गौरी स्वीट से छेना स्वीट का नमूना लिया गया तथा ₹8500/- मूल्य की 50 किग्रा रंगीन इमरती नष्ट कराई गयी। शुजागंज बाजार में रंगीन खिलौना के विक्रेता सतनाम के यहां ₹6000/- मूल्य के 60 किग्रा रंगीन खिलौना नष्ट कराया गया। जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियमानुसार अभियोजन की कार्यवाही की जाएगी। लेकिन प्रवर्तन कार्यवाही जारी रहने के बीच दीपावली पर धड़ल्ले से मिलावटी मिठाइयां बिकती रहीं और अब भाई बहनों के सबसे बड़े त्योहार भाईदूज पर एक बार फिर मिलावटी मिठाइयों का बाजार गर्म है। जनपद की तमाम नामी ग्रामी मिठाइयों की दुकानों पर बड़े पैमाने पर मिलावटी मिठाइयां बेची जा रही हैं।

सूत्रों की माने तो विभाग के लोग इस त्योहार का फायदा उठाते हुए अवैध वसूली में भी मशगूल रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद भी मिठाइयां डिब्बे में वजन के साथ मिठाई के भाव बेची गईं। इसकी भी जांच करने की किसी ने आवश्यकता नहीं समझी। उधर रौनाही थाना सोहावल स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र दक्षिण पारा.रोहली निवासी के घर तेरहवीं संस्कार में शामिल लोग विषाक्त भोजन खाने से बीमार हो गए हैं। मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी जिसको लेकर प्रशासन द्वारा जांच कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। लेकिन फूड विभाग घटना के चार दिन बाद भी अनजान बना हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 26 अक्तूबर की शाम को दक्षिण पारा मजरे रोहली निवासी बलकरन सिंह की मृत्यु के पश्चात तेरहवीं संस्कार था। जिसमे स्थानीय ग्राम वासियो के साथ आसपास के लोग निमंत्रण में शामिल हुए। दावत मे बनी पनीर की सब्जी खाने वाले लगभग दो दर्जन से लेकर चार दर्जन लोग विषाक्त भोजन का शिकार हो जाने से निजी डाक्टर से अपना इलाज करा रहे हैं। ग्राम वासियो के अनुसार पनीर खरीदी गयी थी। जिसको खाने के बाद सभी लोगों की हालत घर जाने के बाद खराब होनी शुरू हो गयी। भारी संख्या में लोग विषाक्त भोजन का शिकार होकर अपना इलाज करा रहे हैं। पीडित शिकायत कर्ता अमित तिवारी का बयान चौंकाने वाला रहा। जिसके घर मे आयोजन था। उनके भी परिवार के लोग उक्त पनीर का शिकार हो अपना इलाज करा चुके हैं।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story