×

Ayodhya Car Stunt Video: अयोध्या की गलियों में सरेआम तूफानी स्टंट करती लड़कियां, फिर जो हुआ...

Ayodhya Car Stunt Video: वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो युवतियां अपनी जान जोखिम में डालकर एक युवती कार के बोनट पर, दूसरी युवती कार के शीशे से निकलकर रील बना रही है।

Jugul Kishor
Published on: 22 May 2023 7:27 PM IST (Updated on: 22 May 2023 7:29 PM IST)

Ayodhya Car Stunt Video: अयोध्या में दो युवतियों का चलती कार पर स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो युवतियां अपनी जान जोखिम में डालकर एक युवती कार के बोनट पर, दूसरी युवती कार के शीशे से निकलकर रील बना रही है। भोजपुरी गाना बज रहा है और लड़कियां रील बनाने में मस्त है। स्विफ्ट डिजायर कार (यूपी 42 एपी 4974) से रील बनाई जा रही है। वाहन प्लेट के नंबर से यदि माने तो जनपद निवासी दीनदयाल मिश्रा के नाम से ये कार पंजीकृत है।

कार में स्टंट करने वाली लड़कियों का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने भी कार्रवाई की है। थाना पूराकलन्दर अयोध्या पुलिस ने कार सवार युवतियों का चलती हुई कार में स्टंट/रील बनाने का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार का (कुल 18,000/-रुपये) का चालान किया गया है।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Next Story