×

Ayodhya News: राज्यपाल ने 501 आंगनबाड़ी केन्द्रों को बांटे प्री-स्कूल किट्स व हेल्थ किट्स, कहा- राष्ट्र निर्माण के लिए विद्यार्थियों का योगदान जरुरी

Ayodhya News: राज्यपाल ने अपने आशीर्वचन में आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं इनमें प्रदान की जाने वाली सेवाओं में सुधार करने, माता यशोदा की भूमिका में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सराहना सहित उनके निरन्तर प्रशिक्षण दिलाने व सेवाओं की गुणवत्ता पर बल दिया।

NathBux Singh
Published on: 28 Feb 2025 10:10 PM IST
Governor Anandiben Patel distributes pre-school kits and health kits to 501 Anganwadi centers
X

राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने 501 आंगनबाड़ी केन्द्रों को बांटे प्री-स्कूल किट्स व हेल्थ किट्स (Photo- Social Media)

Ayodhya News: अयोध्या में डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द प्रेक्षागृह में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल द्वारा जनपद के 501 आंगनबाड़ी केन्द्रों हेतु प्री-स्कूल किट्स व हेल्थ किट्स का वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें से 250 किट्स पंचायत विभाग द्वारा शेष किट्स में बैंकों/चीनी मिल तथा पूज्य संत रमेश भाई ओझा की गुजरात स्थित धार्मिक संस्था के संकल्पों से सी0एस0आर0 (कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) के अन्तर्गत समस्त सामग्रियों का वित पोषण समाहित था।

कार्यक्रम का प्रारम्भ राष्ट्रगान से किया गया और महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता तथा अध्यक्षा, जिला पंचायत श्रीमती रोली सिंह द्वारा राज्यपाल को तुलसी, रूद्राक्ष व चंदन के पौधे अर्पित कर हुआ।


मंच पर आंगनबाड़ी केन्द्र के 03-06 आयु वर्ग के 45 बच्चों के 05 ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन प्रस्तुत कर सामूहिक नृत्य किया गया जिसमें ‘मेरे घर राम आये हैं, बम बम बोले मस्ती में डोले, केसरी के लाल, तेरी मंद-मंद मुस्कनिया पे बलिहार राघव जी तथा नाटिका डाक्टर मरीज रोल प्ले में साफ-सफाई एवं स्वच्छता का संदेश दिया गया, जिसकी मुक्त कंठ से प्रंशसा की गयी। मंच से किट्स एवं हेल्थ किट्स का वितरण, स्मार्ट क्लासेज के 10 सेट का वितरण, टी0बी0 के 05 मरीजों को पोषण पोटली वितरण के बाद 04 महिला आटो चालकों को चाभी सौपने सहित कार्यक्रम आयोजित हुए।

सी0एस0आर0 में योगदान करने वाले हारवेस्ट प्लस, आवाहन तथा युवा अनस्टापेबल सहित, बैंक आफ इण्डिया, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, केनरा बैंक तथा एल0डी0एम0 बैंक प्रबन्धकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, विश्वविद्यालय के विशाल प्रांगण में प्री स्कूल किट्स की प्रदर्शनी का भी मा0 राज्यपाल महोदया द्वारा अवलोकन कर मुक्त कंठ से प्रसंशा की गई।

मंच पर विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, अध्यक्षा जिला पंचायत रोली सिंह तथा महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी एवं कुलपति (डॉ0) प्रतिभा गोयल के अतिरिक्त जिलाधिकारी, चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, कृष्ण कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अजय कुमार त्रिपाठी सहित अन्य गणमान्य एवं विशिष्ट व्यक्ति उपस्थित थे। सभागार में लगभग 900 की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व पत्रकारिता जगत से प्रिन्ट व इलेक्ट्रानिक मीडिया उपस्थित थी।

राज्यपाल ने अपने आशीर्वचन में आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं इनमें प्रदान की जाने वाली सेवाओं में सुधार करने, माता यशोदा की भूमिका में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सराहना सहित उनके निरन्तर प्रशिक्षण दिलाने व सेवाओं की गुणवत्ता पर बल दिया। अयोध्या धाम में 15 वार्डो में बाल विकास की नवीन स्वीकृति व 70 नए आंगनबाड़ी केन्द्र की स्थापना यथाशीघ्र निर्गत होने से सभी को अवगत कराया। मुख्य विकास अधिकारी, अयोध्या ने बाल विकास सेवाओं की रूपरेखा, सम्भावनाएं, चुनौतियों/समाधान तथा सी0एस0आर0 की भूमिका पर प्रकाश डाला।


जिलाधिकारी, अयोध्या ने राज्यपाल के प्रति कृतज्ञता जताते हुए उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करने व सभी के प्रति विशेषताः कुलपति डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रति आभार व धन्यवाद ज्ञापन सहित राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

राज्यपाल ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और बच्चों के साथ ग्रुप फोटो खिचवाई

राज्यपाल ने सभी 45 नन्हें-मुन्हें बच्चों को फल व अन्य गिफ्ट देकर उनके साथ ग्रुप फोटो खिचवाई। इसी प्रकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ तथा मंच संचालन कर रही विश्वविद्यालय की दो छात्राओं कु० सृजनिका मिश्रा तथा कु० मीनांक्षी पाठक सहित सभी बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ ग्रुप फोटो खिचवाई तथा सभी को कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी।

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या का भ्रमण कर वहां चल रहे विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं और शैक्षणिक गतिविधियों का निरीक्षण किया।

विश्वविद्यालय के नवीन पर में राज्यपाल ने विश्वविद्यालय में प्रयोगशाला, नवीन परिसर, निर्माणाधीन इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी भवन, सरदार पटेल एकात्मता केंद्र भवन, मल्टीपर्पस लेक्चर हॉल परिसर (प्रथम तल), निर्माणाधीन कुलपति आवास, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक एवं वित्त अधिकारी आवास एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यों का निरीक्षण किया।


उन्होंने समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय परिसर के सौंदर्यीकरण एवं स्वच्छता को लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया और कहा कि शैक्षणिक संस्थानों का वातावरण विद्यार्थियों के मानसिक एवं बौद्धिक विकास में सहायक होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि परिसर को हरित एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए।

निरीक्षण के दौरान, राज्यपाल ने विभिन्न कक्षाओं का दौरा किया और विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी शैक्षणिक प्रगति एवं अनुभवों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विद्यार्थियों को सीमित संसाधनों में भी लगन, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि संघर्ष और मेहनत ही सफलता की कुंजी है, और यदि छात्र कठिन परिश्रम एवं संकल्प के साथ अध्ययन करें तो वे अपने लक्ष्यों को अवश्य प्राप्त कर सकते हैं।

इस अवसर पर मौजूद रहे

राज्यपाल ने विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को गंभीरता से समझने का आह्वान किया और कहा कि आज का युवा ही भविष्य का नेतृत्वकर्ता है। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को भी निर्देश दिया कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुसंधान के बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जाएं। निरीक्षण से पहले कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया एवं विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं और शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत कराया। मौके पर कुलसचिव उमानाथ, मुख्य नियंता प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, डाॅ0 अनिल कुमार, डाॅ0 सिंधू, मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, सहायक अभियन्ता आरके सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story