TRENDING TAGS :
Ayodhya News : राम जन्मोत्सव के मौके पर निकाली गई हेरिटेज वॉक, रामनवमी के मौके पर रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
Ayodhya News: रामनवमी के मौके पर अयोध्या को जोन और सेक्टर में विभाजित किया गया है, भारी वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से डायवर्ट किया जाएगा, श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई असुविधा नहीं होगी।
राम जन्मोत्सव के मौके पर निकाली गई हेरिटेज वॉक, रामनवमी के मौके पर रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था (Photo- Social Media)
Ayodhya News: अयोध्या में राम जन्मोत्सव के मौके पर हेरिटेज वॉक निकाली गई। जिसमें श्रद्धालुओं और आगंतुकों को अयोध्या के प्राचीन और पौराणिक स्थल की जानकारी दी गई। दशरथ महल से निकली हेरिटेज वॉक, हनुमानगढी राम जन्मभूमि होते हुए कनक भवन मतगजेंद्र मंदिर से होते हुए नया घाट स्थित रानी पार्क पर समाप्त होगी।
अयोध्या को जोन और सेक्टर में बांटा गया, रहेगा डायवर्जन
आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि रामनवमी के मौके पर अयोध्या को जोन और सेक्टर में विभाजित किया गया है, भारी वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से डायवर्ट किया जाएगा, श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई असुविधा नहीं होगी, महाकुंभ की तरह डायवर्जन के अन्य वैकल्पिक प्रबंध भी किया चुके हैं।
सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पीएसी और सिविल पुलिस तैनात रहेगी। सरयू नदी के आसपास जल पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को मुस्तैद किया गया है। सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक पीक टाइम में राम मंदिर के सभी विशेष पास निरस्त रहेंगे। आम श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए राम मंदिर में प्राथमिकता दी जाएगी।
मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि श्री रामनवमी मेला/श्रीराम जन्मोत्सव के दौरान अयोध्या आ रहे श्रद्वालुओं के सुगम दर्शन पूजन व अन्य व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हों इसको ध्यान में रखते हुये तैयारियां की गयी है।
श्रद्वालुओं के लिए रहेंगी ये सुविधाएं
महाकुम्भ 2025 के दौरान भीड़ नियंत्रण हेतु किये गये नवाचारों से अनुभव लेते हुये भीड़ नियंत्रण एवं श्रद्वालुओं को सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु तैयारियां की गयी है। उन्होंने बताया कि श्रद्वालुओं को धूप व गर्मी से बचाने के लिए श्रीराम मंदिर व श्री हनुमानगढ़ी दर्शन मार्ग सहित अयोध्या धाम के प्रमुख स्थलों पर छाया हेतु छाजन व दरी की व्यवस्था की गयी है साथ ही श्रद्वालुओं को शीतल पेयजल सभी प्रमुख स्थलों उपलब्ध पर रहे यह भी सुनिश्चित कराया गया है।
अयोध्या मेला क्षेत्र को जोन व सेक्टर में बांटकर जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट व इनके काउंटर पार्ट पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों की तैनाती भी की गयी है। गर्मी को देखते हुये इन सभी अधिकारियों के पास व मेला क्षेत्रों में बनाये गए सभी अस्थायी स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओ0आर0एस0 घोल की भी व्यवस्था की गई है।
अयोध्या धाम मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 स्थानों पर अस्थायी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाते हुये वहां पर पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों की तैनाती की गयी है। इसी प्रकार लगभग 07 स्थानों पर 108 एम्बुलेंस की भी व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी है, जिससे कि आकस्मिक स्थिति में इनका तत्काल उपयोग किया जा सकें।
मुख्यमंत्री के निर्देश
मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था हेतु मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार नगर निगम अयोध्या द्वारा डेडीकेटेड सफाई कर्मियों की टीम तैनात करते हुये सुबह, दोपहर व शाम नियमित सफाई हेतु निर्देशित किया गया है। श्रीराम जन्मोत्सव का लाइव प्रसारण सूचना विभाग द्वारा स्थापित फिक्स एल0ई0डी0 व विभिन्न स्थानों पर एल0ई0डी0 डिस्प्ले बोर्ड आदि के माध्यम से दूरदर्शन द्वारा जारी किये गये लाइव लिंक के अनुसार किया जायेगा, जिससे अयोध्या आने वाले श्रद्वालु श्रीराम जन्मोत्सव को देख सकेंगें।
मंडलायुक्त ने अयोध्या आने वाले सभी श्रद्धालुओं से प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं में सहयोग करने व किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मौके पर तैनात अधिकारियों से सहयोग प्राप्त करने की अपील की है।