×

Ayodhya News: रामनगरी अयोध्या में भक्तों की सुनामी, रामलला के दर्शन के लिए लगी लाइन में दो श्रद्धालुओं की मौत

Ayodhya News: महाकुंभ के दौरान बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ अब रामनगरी अयोध्या में भी देखने को मिल रही है। सोमवार को रामजन्मभूमि परिसर में रामलला के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचे, जिससे परिसर और आसपास के क्षेत्रों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

Network
Newstrack Network
Published on: 27 Jan 2025 4:13 PM IST (Updated on: 27 Jan 2025 6:26 PM IST)
Ayodhya News
X

Lakhs of devotees gathered in Ramnagari Ayodhya (Photo: Social Media) 

Ayodhya News: महाकुंभ के दौरान बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ अब रामनगरी अयोध्या में भी देखने को मिल रही है। सोमवार को रामजन्मभूमि परिसर में रामलला के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचे, जिससे परिसर और आसपास के क्षेत्रों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान रामलला के दर्शन के लिए लाइन में खड़े एक 60 वर्षीय महिला और एक वृद्ध पुरुष की अचानक हालत बिगड़ गई। दोनों की सांस फूलने लगी, जिससे वे लाइन में ही अचेत होकर गिर पड़े। अचेत होने के बाद आनन-फानन में दोनों को श्री राम अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह घटना श्रद्धालुओं के बढ़ते दबाव और गर्मी के कारण घटी, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ी।


10 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे रामनगरी

सोमवार को अयोध्या में कुंभ जैसा नजारा देखने को मिला। लगभग 10 लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या पहुंच चुके थे, जिसके कारण रामपथ की सड़कों पर भारी जाम लग गया। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के बाद अब श्रद्धालु अयोध्या भी पहुंचने लगे हैं। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के बाद यह पहला मौका था जब इस तरह की भारी भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालुओं के आवागमन के कारण सभी सड़कें और गलियां पटी हुई थीं। सुबह 4 बजे से ही हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन शुरू हो गए, जिसके लिए 2 किलोमीटर लंबी कतार लगी थी। राम मंदिर में भी दर्शन के लिए सुबह 6 बजे से ही लाइन लगनी शुरू हो गई थी, जिसके बाद जन्मभूमि पथ से रामपथ तक लंबी कतारें लग गईं।

मेडिकल ऑफिसर ने की मौत की पुष्टि

श्री राम अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि महिला को सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर अस्पताल लाया गया, जहां जांच के बाद यह पुष्टि हुई कि उनकी मृत्यु हो चुकी है। डॉ. यादव ने कहा, "महिला को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। हार्ट अटैक को मौत का मुख्य कारण माना जा रहा है।"


अयोध्या में भारी भीड़

उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को भी अयोध्या में भारी संख्या में श्रद्धालु देखे गए। जानकारी के अनुसार, महाकुंभ में शामिल होकर लौट रहे श्रद्धालु अयोध्या में नए राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इसके कारण हनुमान गढ़ी और राम मंदिर की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर जाम लग गया है।




Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story