TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ram Mandir: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं शामिल होंगे आडवाणी-जोशी, चंपत राय ने बतायी वजह

Ram Mandir: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी की उम्र को देखते हुए उनसे न आने का अनुरोध किया गया, जिसे दोनों ने स्वीकार कर लिया है।

Jugul Kishor
Published on: 19 Dec 2023 8:32 AM IST
| Ram Mandir Inauguration
X

लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी (Social Media)

Ram Mandir: रामनगरी अयोध्या में अगले साल 22 जनवरी 2024 को रामंदिर का उद्घाटन होना है, जिसकी तैयारियों तेजी से चल रही हैं। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे, लेकिन राम मंदिर आंदोलन की लड़ाई लड़ने वाले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक, दोनों सीनियर नेताओं से स्वास्थ्य और उम्र के कारण प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होने का अनुरोध किया गया है।

चंपत राय ने बताया बताया कारण?

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी की उम्र को देखते हुए उनसे न आने का अनुरोध किया गया, जिसे दोनों ने स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि आडवाणी अब 96 साल के हैं और जोशी अगले महीने 90 साल के हो जाएंगे। चंपत राय ने कहा कि 22 जनवरी को अभिषेक समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। समारोह की तैयारियां 15 जनवरी तक पूरी कर ली जाएंगी और प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा 16 जनवरी से शुरू होगी जो 22 जनवरी तक चलेगी।

चंपत राय ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न परंपराओं के 150 साधु-संतों और छह दर्शन परंपराओं के शंकराचार्यों सहित 13 अखाड़े इस समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम में लगभग चार हजार संतों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा 2200 अन्य मेहमानों को भी निमंत्रण भेजा गया है।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ये दिग्गज होगें शामिल

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा, केरल की माता अमृतानंदमयी, योग गुरु बाबा रामदेव, अभिनेता रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अरुण गोविल, फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर और प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, प्रसिद्ध चित्रकार वासुदेव कामत, इसरो के निदेशक नीलेश देसाई और कई अन्य जानी-मानी हस्तियां भी प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में मौजूद रहेंगी।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story