×

Ayodhya: धूमधाम से मना अयोध्या में सीताराम विवाह महोत्सव, भक्तों की उमड़ी भीड़

Ayodhya News: रविवार रात को अयोध्यावासियों ने सीताराम विवाह महोत्सव धूमधाम से मनाया। मंदिरों में सुबह से ही राम बारात और वैवाहिक रस्मों की तैयारी चल रही थी।

Krishna Chaudhary
Published on: 18 Dec 2023 9:40 AM IST
Maa sita lord shri ram marriage
X

Maa Sita lord Shri Ram marriage  (PHOTO: social media )

Ayodhya News: प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या इन दिनों रामलाल के लिए बन रहे भव्य मंदिर को लेकर चर्चाओं में है। अगले माह यानी जनवरी 2023 में मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी, इसको लेकर तैयारियां जोरों पर है। इससे पहले रविवार रात को अयोध्यावासियों ने सीताराम विवाह महोत्सव धूमधाम से मनाया। मंदिरों में सुबह से ही राम बारात और वैवाहिक रस्मों की तैयारी चल रही थी। जानकी महल से निकली बारात में घोड़े, रथ, बैंड थे।

अकेले जानकी महल ही नहीं कनकभवन, दशरथमहल, रंग महल, लक्ष्मणकिला, रामहर्षणकुंज, विअहुति भवन आदि मंदिरों से निकली बारात भी काफी भव्य थी। बारात वापस लौटने के साथ विवाहोत्सव का उल्लास द्वार पूजा के उपक्रम से गुजरता हुआ देर रात सप्तपदी के अनुष्ठान की तैयारी तक पहुंचा। रविवार रात अयोध्या की खूबसूरती देखते ही बन रही थी। अवध एवं मिथिला की संस्कृति के अनुरूप कहीं विवाह की रस्म संपादित हो रही थी तो कहीं राम विवाह पर केंद्रित लीला की प्रस्तुति एवं प्रवचन की रसधार प्रवाहित हो रही थी।

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पैदा की जा सकती है खलल

13 दिसंबर को संसद के अंदर और बाहर हुए बवाल के बाद राम मंदिर ट्रस्ट को लगता है कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भी खलल पैदा करने की कोशिश की जा सकती है। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज का कहना है कि जिस तरह से संसद में घुसकर हंगामा किया गया, उसी तरह की कोशिश रामजन्मभूमि मंदिर में रामलला के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान और उसके बाद भी की जा सकती है। इसलिए सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मंदिर आंदोलन राष्ट्रीय और राष्ट्र विरोधी शक्तियों के बीच का संघर्ष था।

बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 22 जनवरी को है। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों के महत्वपूर्ण हस्तियों को आमंत्रण भेजा गया है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story