×

Ayodhya Airport: जानिए कहां-कहां की फ्लाइट्स से जुड़ेगा अयोध्या

Ayodhya Airport: अयोध्याधाम एयरपोर्ट में शुरुआत में एयरइंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो की फ्लाइट्स ऑपरेट होंगी। ये सभी सस्ती उड़ाने होंगी।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani Lal
Published on: 30 Dec 2023 6:04 AM GMT
Ayodhya Airport
X

Ayodhya Airport  (photo: social media )

Ayodhya Airport: महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अयोध्याधाम बन कर तैयार है। हवाई अड्डे के पहले चरण का निर्माण 1,450 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। 6,500 वर्ग मीटर में फैली नई टर्मिनल बिल्डिंग को 600 पीक-ऑवर यात्रियों को समायोजित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है और इसकी वार्षिक क्षमता 10 लाख यात्रियों की है।

इस हवाई अड्डे को 14 दिसंबर को विमानन नियामक डीजीसीए से एयरोड्रम लाइसेंस प्राप्त हुआ है। इसका रनवे 2,200 मीटर लंबा है और यह दिन और रात के संचालन के साथ-साथ 550 मीटर से अधिक की कम दृश्यता की स्थिति के दौरान भी उपयुक्त है।

कहां कहां की फ्लाइट्स उड़ेंगी?

अयोध्याधाम एयरपोर्ट में शुरुआत में एयरइंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो की फ्लाइट्स ऑपरेट होंगी। ये सभी सस्ती उड़ाने होंगी। पहली कमर्शियल उड़ान इंडिगो की होगी जो 6 जनवरी को दिल्ली से 11.55 बजे उड़ेगी और सवा एक बजे अयोध्या उतरेगी। इसके बाद 10 जनवरी से रेगुलर फ्लाइट्स शुरू हो जाएंगी।इनका शेड्यूल इस प्रकार होगा :

एयर इंडिया एक्सप्रेस

बंगलुरु : 17 जनवरी 2024 से शुरू)

दिल्ली : 16 जनवरी 2024 से शुरू

ग्वालियर : 16 जनवरी 2024 से शुरू

कोलकाता : 17 जनवरी 2024 से शुरू

इंडिगो

अहमदाबाद : 11 जनवरी 2024 से शुरू

दिल्ली : 10 जनवरी 2024 से शुरू

मुंबई : 15 जनवरी 2024 से शुरू

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story