TRENDING TAGS :
Ayodhya News: उर्दू के लिए गौहर रजा, हिन्दी के लिए सुभाष व बाल साहित्य के लिए मृगेंद्र को माटी रतन सम्मान
Ayodhya News: प्रेस क्लब सिविल लाइंस में एक भव्य समारोह में ख्यातिलब्ध समाजसेविका मेधा पाटकर ने यह सम्मान प्रदान किया। समारोह काकोरी एक्शन शताब्दी वर्ष पर काकोरी एक्शन के शहीदों की स्मृति में आयोजित था।
Ayodhya News: अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा दिए जाने वाले माटी रतन सम्मान उर्दू भाषा साहित्य के लिए गौहर रज़ा, हिंदी भाषा साहित्य के लिए सुभाष चन्द्र कुशवाहा तथा बाल साहित्यकार मृगेंद्र राज़ पाण्डेय को प्रदान किया गया। प्रेस क्लब सिविल लाइंस में एक भव्य समारोह में ख्यातिलब्ध समाजसेविका मेधा पाटकर ने यह सम्मान प्रदान किया। समारोह काकोरी एक्शन शताब्दी वर्ष पर काकोरी एक्शन के शहीदों की स्मृति में आयोजित था।
समारोह को संबोधित करते हुए मेधा पाटकर ने कहा कि पूंजीवाद के बढ़ते प्रभाव से गरीबों को उनके अधिकार से वंचित होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गलत टैक्स प्रक्रिया अपनाने से उद्योग जगत की पूंजी में आवारा की तरह वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि आज लूट की नहीं आवारा पूंजी को जप्त करने का समय है। अगर पूंजीपतियों के धन को उचित टैक्स से सरकार वापस ले तो देश में शिक्षा और स्वास्थ्य को मुफ्त किया जा सकता है। गौहर रज़ा ने वैज्ञानिक तरीके से समाज में व्यवस्था बदलने का आवाहन किया।
समाज को सच्चाई दिखाने तथा बताने की आवश्यकता
क्रांतिकारी इतिहास लेखक सुभाष चन्द्र कुशवाहा ने कहा कि हमारे संघर्षों का इतिहास दबाया गया है। उसको सामने लाने और समाज को सच्चाई दिखाने तथा बताने की आवश्यकता है। समारोह की अध्यक्षता पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय तथा संचालन आजाद सदक ने किया। समारोह का प्रारंभ संस्थान के गीत से किया गया। संस्थान का गीत मदरसे की छात्राओं ने प्रस्तुत किया। इसके पूर्व मूक-बधिर स्कूल, गुरुकुल तथा यतीमखाना के चयनित छात्रों को शांति सिंह स्मृति सहायता राशि प्रदान की गई।
समारोह में मनोहर लाल इंटर कालेज में संपन्न गीता देवी स्मृति निबंध प्रतियोगिता तथा डॉ शैलैश पाण्डेय स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा के परिणाम की घोषणा परीक्षा संयोजक वरिष्ठ अध्यापक दान बहादुर सिंह द्वारा किए जाने के बाद प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कार राशि तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। सभी छात्रों को मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेविका मेधा पाटकर ने धनराशि और प्रमाण पत्र प्रदान किया।
संस्थान द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी को कृष्ण प्रताप सिंह, स्वप्निल श्रीवास्तव,डा अनिल सिंह , विशाल श्रीवास्तव, संजय महेन्द्रा, शीतला पाठक, उग्रसेन मिश्रा,मसमूम फैजाबादी, अतुल कुमार सिंह, सुमन गुप्ता, सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया।
संस्थान के उपाध्यक्ष जसवीर सिंह सेठी, कोषाध्यक्ष अब्दुल रहमान भोलू, सेक्रेटरी विश्व प्रताप सिंह अंशू, विकास सोनकर, शिवम् विश्वकर्मा, अनिल मौर्य,राजू खान ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
समारोह का समापन और धन्यवाद भाषण संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने करते हुए 26 वर्षों से हों रहें आयोजन का विस्तृत वर्णन किया और कहा कि शहीदों के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाने के संकल्प के साथ शुरू हुई इस आयोजन को तब तक करते रहना है जब तक क्रांतिकारी विचार नयी पीढ़ी तक नहीं पहुंच जाते। उन्होंने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।