TRENDING TAGS :
Milkipur By Election 2025: भाजपा प्रत्याशी ने दोबारा किया नामांकन, सपा प्रत्याशी पर साधा निशाना, बोले- जनता बतायेगी कौन बाहरी
Milkipur By Election 2025: भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने आज एक और सेट में नामांकन दाखिल किया और मिल्कीपुर की जनता पर भरोसा जताते हुए दावा किया कि उन्हें भारी मतों से जीत दिलाई जाएगी।
Milkipur By Election 2025: भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने आज एक और सेट में नामांकन दाखिल किया और मिल्कीपुर की जनता पर भरोसा जताते हुए दावा किया कि उन्हें भारी मतों से जीत दिलाई जाएगी। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद के आरोप कि "लड़ाई घरवाले और बाहरी के बीच है," पर प्रतिक्रिया देते हुए पासवान ने कहा, "मैं और मेरा परिवार पिछले 10-12 साल से मिल्कीपुर की जनता के सुख-दुख में शामिल रहे हैं। यह जनता तय करेगी कि कौन घर का है और कौन बाहर का।"
सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासन की तैयारी
नामांकन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। एसएसपी राजकरण नैयर ने कहा कि सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। किसी भी प्रकार की भ्रामक या मतदाता को प्रभावित करने वाली पोस्ट पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मतदान को शांतिपूर्ण बनाने के लिए 20 जनवरी के बाद पैरामिलिट्री फोर्स के साथ बड़े पैमाने पर एरिया डॉमिनेशन एक्सरसाइज की जाएगी।
चुनाव अधिकारी का बयान
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि 10 जनवरी से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के अंतर्गत 273-मिल्कीपुर (अजा) विधानसभा क्षेत्र में कुल 12 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए। इनमें से हर प्रत्याशी ने एक-एक सेट में अपने दस्तावेज प्रस्तुत किए। जिसमें प्रमुख पार्टियों के साथ-साथ कई निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं। अब सबकी नजरें 20 जनवरी के बाद के प्रचार अभियान और 25 जनवरी को होने वाले मतदान पर हैं।
अयोध्या जिले के 273-मिल्कीपुर (अजा) विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 17 जनवरी को समाप्त हो गई। अंतिम दिन कुल 12 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए। नामांकन स्थल पर भारी गहमागहमी और सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।