×

Milkipur By Election: 24 जनवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे जनसभा, मंत्रियों और विधायकों को सौंपी गई जिम्मेदारी

Milkipur By Election: मिल्कीपुर सीट से दस उम्मीदवार मैदान में है। लेकिन मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच ही होगी।

Shishumanjali kharwar
Published on: 21 Jan 2025 6:41 PM IST
cm yogi adityanath
X

cm yogi adityanath 

Milkipur By Election 2025: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव ने रफ्तार पकड़ ली है। मिल्कीपुर सीट से दस उम्मीदवार मैदान में है। लेकिन मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच ही होगी। मिल्कीपुर सीट पर कमल खिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद रणनीति तैयार कर रहे हैं। वह बीते माह मिल्कीपुर की जनता का मन टटोलने के लिए कई बार वहां पहुंचे। साथ ही उन्होंने अपने कैबिनेट के कई मंत्रियों को भी इस सीट को जीतने का टास्क दे रखा है।

अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री की यह जनसभा 24 जनवरी को हैरिंग्टनगंज के पलिया चौराहे पर प्रातःकाल दस बजे होगी। मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर तैयारियां तेजी से की जा रही है। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह व ग्राम प्रधान अभिषेक सिंह ने हैरिंग्टनगंज स्थित जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। वहीं इस जनसभा का संयोजक पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा को बनाया गया है।

मिल्कीपुर क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगे विधायक

जनसभा से एक दिन पहले भाजपा के 40 विधायक मिल्कीपुर क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगे। जनसभा स्थल के निरीक्षण के दौरान जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा के लिए मंडल अध्यक्ष, प्रवासी और प्रभारी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। जनसभा में हर बूथ की सहभागिता तय की गयी है। जनसभा से पहले जिले के सभी पदाधिकारी लगातार बूथ के कार्यकर्ताओं से संपर्क कर रहे है। अन्य व्यवस्थाओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

वहीं जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह जनसभा ऐतिहासिक होगी। इसकी तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारियां तय की गयी है। इसके साथ ही जनसभा संयोजक पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने बताया कि जनसभा में सहभागिता को लेकर बूथ और शक्ति केंद्रों पर बैठकें हो रही हैं।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story