×

Milkipur By Election: मिल्कीपुर में रिकॉर्डतोड़ मतदान, 65.35 फ़ीसदी पड़े वोट

Milkipur By Election: अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर आज उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है।

Newstrack          -         Network
Published on: 5 Feb 2025 3:34 PM IST (Updated on: 5 Feb 2025 8:01 PM IST)

Milkipur By Election: शाम 5 बजे तक मिल्कीपुर उपचुनाव की वोटिंग समाप्त हो गई है। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने चंद्रभानु प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया था, जबकि उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिया था। कांग्रेस और *हुजन समाज पार्टी ने इस चुनाव से दूरी बनाए रखी। मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 2022 में सपा के चिह्न पर अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी। बाद में, 2024 के लोकसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद को फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद चुने जाने के बाद विधायक पद से इस्तीफा देना पड़ा था, जिसके कारण इस सीट पर उपचुनाव हुआ।

Live Updates

  • 5 Feb 2025 1:37 PM IST

    दोपहर एक बजे तक 44.59 % मतदान हुआ है

    Milkipur By Election Voting Percentage: मिल्कीपुर उपचुनाव में नया आंकड़ा सामने आया है। दोपहर एक बजे तक 44.59 % मतदान हुआ है। 

  • 5 Feb 2025 12:58 PM IST

    मिल्कीपुर में कई जगह पर ईवीएम खराब- सांसद अवधेश प्रसाद

    Milkipur By Election Voting Live: सांसद ने कहा कि मिल्कीपुर में कई जगह पर ईवीएम खराब हुई। सपा के बूथ एजेंटों को भगा दिया गया और कई जगहों पर फर्जी मतदान हुआ है। उन्होंने बूथ नंबर 412 पर मिल्कीपुर के एसडीएम पर सपा कार्यकर्ताओं को धमकाने का आरोप लगाया है। कहा कि एसडीएम ने धमकी देते हुए कहा कि यहां से भाग जाओ नहीं तो जिस तरह तुम्हारा सांसद रो रहा था, चुनाव बाद तुम्हें भी रोना पड़ेगा। बता दें कि बीते दिनों एक दलित युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में मीडिया को संबोधित करते हुए सांसद अवधेश प्रसाद रो पड़े थे। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था।

  • 5 Feb 2025 12:08 PM IST

    सपा कार्यकर्ताओं को धमका रहे SDM- अवधेश

    Milkipur By Election Voting Live: सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने SDM पर सपा कार्यकर्ताओं को धमकाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बड़े अफसरों को इसकी जानकारी फोन पर दी है। उन्होंने कहा कि 412 विजयंतपुर में SDM ने सपा कार्यकर्ताओं को धमकाया है, इसके अलावा, कई बूथों पर पुलिस भी सपा कार्यकर्ताओं को धमका रही है। 

  • 5 Feb 2025 11:32 AM IST

    सुबह 11 बजे तक 29.8% मतदान

    Milkipur By Election Voting Live: मिल्कीपुर उपचुनाव में सुबह 11:00 बजे तक 29.8% मतदान हुआ है। 

  • 5 Feb 2025 11:17 AM IST

    वोटर समाजवादी के पक्ष में है- अजीत प्रसाद

    Milkipur By Election Voting Live: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद ने कहा कि वोटर समाजवादी पार्टी के पक्ष में हैं, लेकिन कुछ शरारती तत्व मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। यहां की पुलिस भी मतदाताओं पर दबाव बना रही है कि वे समाजवादी पार्टी को वोट न दें, लेकिन मिल्कीपुर की जनता हमें ही वोट दे रही है। मुझे शिकायतें मिल रही हैं कि हमारे एजेंटों को मतदान केंद्रों में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। 

  • 5 Feb 2025 11:05 AM IST

    मिल्कीपुर उपचुनाव पर क्या बोले कमिश्नर गौरव दयाल

    Milkipur By Election Voting Live: कमिश्नर गौरव दयाल ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा, "व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। हम हर जगह जांच कर रहे हैं। कहीं कोई समस्या नहीं है, हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की कोशिश कर रहे हैं।"

  • 5 Feb 2025 10:39 AM IST

    मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र को 17 क्लस्टर में बांटा

    Milkipur By Election Voting Live: मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए 414 बूथों पर मतदान हो रहा है। शांतिपूर्ण मंदान के लिए पुलिस प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किए हैं। पूरे विधानसभा क्षेत्र को 17 क्लस्टर में बांटा गया है। प्रत्येक क्लस्टर में एक निरीक्षक समेत छह-सात पुलिसकर्मियों की टीम मुस्तैद है।

  • 5 Feb 2025 10:38 AM IST

    सीमाएं सील, कड़ी हुई मिल्कीपुर की सुरक्षा व्यवस्था

    Milkipur By Election Voting Live: मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए जिले की सीमाएं सील की गई हैं। खासतौर से मिल्कीपुर से जुड़े इलाके के 17 बॉर्डर बैरियर पर सख्त सुरक्षा के इंतजाम हैं। विधानसभा क्षेत्र के अंदर अलग-अलग स्थानों पर 10 पुलिस बैरियर बनाए गए हैं, जहां वाहनों की चेकिंग जारी है।

  • 5 Feb 2025 10:20 AM IST

    सपा मुखिया अखिलेश यादव का पोस्ट

    Milkipur By Election Voting Live: मिल्कीपुर विधानसभा में हो रहे उपचुनाव को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने के फोटो पोस्ट कर लिखा, 'चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए।'


  • 5 Feb 2025 9:52 AM IST

    सुबह नौ बजे तक 13 फीसदी मतदान

    Milkipur By Election Voting Live: मिल्कीपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव में सुबह 7:00 से 9:00 बजे तक 2 घंटे में 13 फीसदी मतदान हुआ है।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story