×

CM Yogi चाहे जितनी बार आएं लेकिन नहीं पड़ेगा असर.., सांसद अवधेश प्रसाद ने कसा तंज

Milkipur By Election: राम मंदिर में दर्शन के एक सवाल के जवाब में सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मेरे पूरे परिवार के रोम-रोम में राम बसते हैं।

Shishumanjali kharwar
Published on: 6 Jan 2025 5:43 PM IST
mp awadesh prasad
X

mp awadesh prasad

Milkipur By Election: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव को लेकर सियासत तेज हो गयी है। भारतीय जनता पार्टी मिल्कीपुर सीट के जरिए लोकसभा चुनाव की हार का बदला लेना चाह रही है। जिसके लिए भाजपा ने एड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की कमान खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभाल रखी है। वह बीते 15 दिन के अंदर तीन बार मिल्कीपुर दौरे पर जा चुके हैं। साथ ही सीएम योगी ने अपने कैबिनेट के छह मंत्रियों को भी मिल्कीपुर का टास्क दे रखा है।

वहीं अब समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिल्कीपुर दौर पर कटाक्ष किया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चाहे जितनी बार मिल्कीपुर का दौरा कर लें। लेकिन इसके बाद भी यहां की जनता ने यह तय कर लिया है कि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद को ही विधायक बनायेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एक नहीं दस बार मिल्कीपुर आएं। यहीं नहीं वह रोज यहां आएं। फिर उनके इन दौरों का यहां की जनता पर कोई भी असर नहीं पड़ने वाला है।

उन्होंने 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर दावा करते हुए कहा कि अयोध्या की इसी सीट से 2027 के विधानसभा चुनाव का रास्ता निकलेगा। 2027 में यहीं से जनता के बीच एक संदेश जाएगा कि भाजपा का यूपी से सफाया होगा और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में राज्य सपा की नई सरकार बनेगी। राम मंदिर में दर्शन के एक सवाल के जवाब में सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मेरे पूरे परिवार के रोम-रोम में राम बसते हैं। मेरे परिवार के सभी पूर्वजों के नाम राम से ही शुरू होते हैं।

मेरे बाबा, मेरे पिता, मेरे ससुर और मेरे मामा के नाम के आगे या पीछे राम का ही नाम लगा हुआ है। लेकिन भाजपा के किसी भी नेता के नाम में राम का नाम नहीं है। अपवाद के रूप में भाजपा में ऐसे एक या दो ही नेता ही होंगे। जिनके नाम में राम का नाम लगा होगा। मेरा सौभाग्य है कि मेरा पूरा परिवार राम मय है। हमारी विचारधारा श्रीराम से जुड़ी हुई है। लेकिन भगवान श्रीराम की मर्यादा को भाजपा ने विखंडित कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह अयोध्या ही नहीं पूरे देश में प्रभु श्रीराम की मर्यादा को स्थापित करेंगे।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story