TRENDING TAGS :
Ayodhya News: दीपोत्सव की तैयारियां तेज, एलईडी टीवी लगाने के निर्देश, 7 नवंबर से शुरू होगा लाइव प्रसारण
Ayodhya News: बाहर से आने वाले मीडिया कर्मियों के ओबी वैन आदि की स्थापना चौधरी चरण सिंह घाट एवं रामकथा संग्रहालय के पीछे वाले स्थानों पर की जायेगी। इसके लिए वहां पर पूरी व्यवस्था की गई है।
Ayodhya News: सप्तम दीपोत्सव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए श्रद्धालुओं एवं सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखते हुए एलईडी वॉल/वाहन लगाये जा रहे है। दीपोत्सव कार्यक्रम का सजीव प्रसारण 7 नवम्बर से शुरू कर दिया जायेगा। दीपोत्सव कार्यक्रम का सभी श्रद्धालु एलईडी के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर लुफ्त उठा सकते हैं। भीड़ को देखते हुये विभिन्न स्थानों पर एलईडी लगायी गयी है।
एलईडी के लिए इन स्थानों का हुआ चयन
एलईडी के लिए अयोध्या के-1.राम की पैड़ी, 2.नगर निगम के सामने पार्क में, 3.नया बस स्टेशन बाईपास मार्ग, 4.श्रीराम चिकित्सालय के ऊपर भवन पर, 5.अशर्फी भवन, 6.महोबरा चौराहा, 7.अयोध्या द्वार, 8.राज सदन, 9.जानकी महल, 10.कनक भवन, 11.साकेत महाविद्यालय, 12.सुल्तानपुर बाईपास मार्ग, 13.अम्बेडकर नगर बाईपास मार्ग, 14.सहादतगंज बाईपास मार्ग, 15.रायबरेली बाईपास मार्ग, 16.देवकाली मंदिर तिराहा मुख्य नगर में, 17.सहादतगंज हनुमानगढ़ी, 18.सर्किट हाउस के पास, 19.अयोध्या रेलवे स्टेशन पर, 20.सूरजकुंड दर्शन नगर, 21.तुलसी उद्यान, 22.गुप्तार घाट, 23.अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय, 24.टेढ़ीबाजार स्थलों का चयन किया गया है। इसके अतिरिक्त उपलब्धता के आधार पर संत महात्माजन, जनप्रतिनिधि के मांग या निर्देश पर स्थापित किया जायेगा।
दूरदर्शन और एएनआई करेगा लाइव प्रसारण
दीपोत्सव कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन की टीम एवं एएनआई टीम द्वारा किया जायेगा तथा अन्य जो हमारे जनपद के सक्रिय पत्रकार साथी है। उनके भी पास सक्रियता के आधार पर रामकथा पार्क, राम की पैड़ी के लिए जारी किया जायेगा। चूंकि सरयू आरती स्थल में सीमित संख्या है, इसलिए यहां दूरदर्शन, एएनआई से कवरेज प्रस्तावित किया जायेगा तथा मुख्यमंत्री के साथ सूचना विभाग की टीम रहती है वह भी कवरेज करेगी और फोटो उपलब्ध करायेगी। विगत वर्षो से बेहतर व्यवस्था मीडिया सेन्टर अन्तर्राष्ट्रीय श्री राम कथा संग्रहालय में की जा रही है। जिसमें दो हाल के अंदर और बाहर कई स्थलों पर एलईडी टीवी लगाये जायेंगे। साथ ही साथ 10 कम्प्यूटर, 05 लैपटॉप, दो कंप्यूटर सेट आदि की अलग-अलग इंटरनेट युक्त व्यवस्था की जाएगी
बाहर से आने वाले मीडिया कर्मियों के ओबी वैन आदि की स्थापना चौधरी चरण सिंह घाट एवं रामकथा संग्रहालय के पीछे वाले स्थानों पर की जायेगी। इसके लिए वहां पर पूरी व्यवस्था की गई है।
इनकी देखरेख में हो रही तैयारियां
मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नीतीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर, सूचना निदेशक शिशिर, नगर आयुक्त विशाल सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, आदि अधिकारियों की देख-देख में व्यवस्था को व्यवस्थित किया जा रहा हैl