×

Ayodhya News: रामनगरी में पंचकोसी परिक्रमा शुरू, विधायक व डीएम संग संग चले

Ayodhya News: पंचकोस परिक्रमा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। पांच कोस की परिक्रमा कार्तिक मास की देवउठनी एकादशी को होती है। रामलला के राम मंदिर में विराजमान होने के बाद रामनगरी में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है।

NathBux Singh
Published on: 11 Nov 2024 6:56 PM IST
Ayodhya News: रामनगरी में पंचकोसी परिक्रमा शुरू, विधायक व डीएम संग संग चले
X

Ayodhya News (newstrack)

Ayodhya News: रामनगरी में पंचकोसी परिक्रमा शुरू हो गई है, दोपहर 1:54 बजे शुभ मुहूर्त पर श्रद्धालु आस्था की डगर पर कदम बढ़ा चुके हैं, श्रद्धालु रामनगरी की पंचकोस परिक्रमा करेंगे। 15 किलोमीटर लंबी यात्रा कर श्रद्धालु रामलला का आशीर्वाद लेंगे। अयोध्या में दर्शन पूजन का दौर शुरू हो जाएगा। 14 कोस परिक्रमा में 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अपनी आमद दर्ज कराई है। पंचकोस परिक्रमा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। पांच कोस की परिक्रमा कार्तिक मास की देवउठनी एकादशी को होती है। रामलला के राम मंदिर में विराजमान होने के बाद रामनगरी में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है।

अयोध्या नगर विधायक अयोध्या ने भी पंचकोसी परिक्रमा की है और जिलाधिकारी के साथ परिक्रमा कर श्रद्धालुओं का कुशलक्षेम पूछा है। नगर विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता ने आज उदय चौराहा से पंचकोसी परिक्रमा की। इस अवसर पर उनके साथ जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह भी मौजूद रहे। नगर विधायक एवं जिलाधिकारी ने पंचकोसी परिक्रमा पथ पर परिक्रमा करते हुए आए श्रद्धालुओं का हालचाल लिया तथा उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति में मदद की। परिक्रमा कर रहे श्रद्धालु नगर विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता एवं जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर काफी खुश हुए तथा जय श्री राम के नारे लगाते हुए उनके साथ परिक्रमा पथ पर चलने लगे।

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने कहा कि 14 कोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा प्राचीन काल से चली आ रही है, जब हमारे प्रभु श्री राम वापस आए थे, तब से हम अयोध्यावासी परिक्रमा कर पुण्य के भागी बन रहे हैं। अब देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु परिक्रमा करने आते हैं, जिनके लिए मेरे एवं प्रशासनिक स्तर पर समुचित व्यवस्था करने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने सभी को बधाई देते हुए नव अयोध्या स्वच्छ अयोध्या का नारा भी दिया। इस अवसर पर अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story