×

Ayodhya News: मीरा के घर चाय पीने से खुल गए भाग्य, आयुष्मान कार्ड लेकर पहुंचे DM , जानें पूरा मामला

Ayodhya News: श्रीराम नगरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीरा और उनके परिवारवालों से भी मिले थे। इस दौरान पीएम मोदी ने सरकार से मिल रही योजना के लाभ के बारे में जानकारी ली। इस पर मीरा ने पीएम मोदी से कहा कि मुझे फ्री में गैस और आवास मिल गया है

Jugul Kishor
Published on: 31 Dec 2023 3:10 AM GMT
Ayodhya News
X
मीरा को पत्र सौंपते जिलाधिकारी नीतीश कुमार (सोशल मीडिया)

Ayodhya News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने अयोध्या दौरे के दौरान अचानक मीरा मांझी से मुलाकात की और 22 जनवरी को राम मंदिर के भव्य उद्घाटन से पहले कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। पीएम मोदी बिना कोई प्रस्तावित कार्यक्रम के रामनगरी में रोडशो के दौरान मीरा मांझी के घर पहुंच गए। जहां पीएम मोदी ने चाय पी और उनकी स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जाने के कुछ घंटों बाद ही मीरा का भाग्य बदल गया है। अयोध्या जिलाधिकारी ने मीरा के घर जाकर उनको आयुष्मान कार्ड अपने हाथों से दिया।

दरअसल, मीरा मांझी ने प्रधानमंत्री से बातचीत के दौरान इलाज से जुड़ी समस्या बताई। फिर किया था सीएम योगी के आदेश पर तत्काल मीरा को आयुष्मान कार्ड बन गया। अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने मीरा के घर जाकर आयुष्मान कार्ड दिया।

मीरा के परिवार को जनआरोग्य योजना से भी जोड़ा गया

बता दें मीरा मांझी को सीएम योगी के आदेश पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का भी लाभार्थी बनाया गया है। यूपी सरकार की ओर से इस बारे में लेटर जारी कर जानकारी दी गई। सीएम योगी के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद की ओर से जारी किए गए लेटर में बताया गया कि अयोध्या निवासी मीरा पत्नी सूरज कुमार को मुख्यमंत्री मंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जोड़ा गया है।

मीरा के परिवार से 10-15 मिनट तक की बात

श्रीराम नगरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीरा और उनके परिवारवालों से भी मिले थे। इस दौरान पीएम मोदी ने सरकार से मिल रही योजना के लाभ के बारे में जानकारी ली। इस पर मीरा ने पीएम मोदी से कहा कि मुझे फ्री में गैस और आवास मिल गया है। मीरा ने कहा पहले मेरा कच्चा घर था पर अब पक्का बन गया है। उन्होंने कहा कि आपके घर आने से बहुत खुशी हुई है। इस दौरान मीरा के परिवार से पीएम मोदी ने लगभग 10-15 तक बात की। इस मौके पर पीएम मोदी ने एक बच्चे को ऑटोग्राफ भी दिया। इसमें उन्होंने वंदे मातरम लिखा और स्थानीय बच्चों संग सेल्फी भी खिंचवाई।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story