×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ayodhya News: पीएम मोदी ने मीरा मांझी को लिखा पत्र, नववर्ष की शुभकामनाओं सहित भेजे गिफ्ट

Ayodhya News: पीएम मोदी ने मीरा को भेजे गए पत्र में लिखा है कि आपको व परिवार के सभी सदस्यों को नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।

Jugul Kishor
Published on: 4 Jan 2024 10:16 AM IST
Ayodhya News
X

पीएम मोदी ने मीरा मांझी को भेजा उपहार (सोशल मीडिया)

Ayodhya News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या दौरे के दौरान जिन मीरा मांझी के घर चाय पी थी, अब उनको पीएम ने पत्र लिखकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी है। पत्र के साथ पीएम मोदी ने मीरा मांझी के लिए उपहार भी भेजे हैं। पीएम मोदी की ओर से भेजे गए उपहारों में एक चाय सेट के अलावा अन्य कई उपहार शामिल हैं। पीएम मोदी ने मीरा और उनके परिवार के सभी सदस्यों को नए साल 2024 की शुभकामनाएं दी हैं।

पीएम मोदी ने पत्र में क्या लिखा?

पीएम मोदी ने मीरा को भेजे गए पत्र में लिखा है कि आपको व परिवार के सभी सदस्यों को नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में आप व आपके परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात और आपके द्वारा बनाई गई चाय पीकर बहुत प्रसन्नता हुई। अयोध्या से आने के बाद मैंने कई टीवी चैनलों पर आपका इंटरव्यू देखा। उनमें आपका व परिवार के अन्य सदस्यों का आत्मविश्वास और जितने सरल व सहज ढंग से आप लोगों ने अपने अनुभवों को साझा किया वह देखकर अच्छा लगा। आप जैसे मेरे करोड़ों परिवारजनों के चेहरों की यह मुस्कान ही मेरी पूंजी है, सबसे बड़ा संतोष है, जो मुझे देश के लिए जी-जान से कार्य करने की नई ऊर्जा देता है।

पीएम मोदी ने आगे लिखा कि आपका उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी बनना एक आंकड़ा भर नहीं है, बल्कि मैं इसे करोड़ों देशवासियों के बड़े-बड़े सपनों व संकल्पों के पूर्ण होने की एक कड़ी के रूप में देखता हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि अमृत काल में आप जैसे आकांक्षा से परिपूर्ण करोड़ों देशवासियों की जीवटता और उत्साह एक भव्य व विकसित भारत के निर्माण के हमारे लक्ष्य को सिद्ध करने में अहम् भूमिका निभाएगा। बच्चों को स्नेह व परिवार के अच्छे स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की कामना सहित।

30 दिसंबर को अयोध्या दौरे पर आए थे पीएम

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (30 दिसंबर) को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामनगरी अयोध्या को नए एयरपोर्ट समेत कई योजनाओं का तोहफा देने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने रोड शो भी किया और इन सबके बीच वो अचानक उज्जवला योजना की एक लाभार्थी मीरा मांझी के घर पहुंच गए। उनके घर पर पीएम मोदी ने उनके परिवार वालों से मुलाकात की और चाय पी और उनकी स्थिति के बारे में भी जानकारी ली थी। इस दौरान मीरा मांझी ने पीएम मोदी से स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या बतायी थी, फिर क्या था 30 दिसंबर की शाम को ही अयोध्या जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने मीरा मांझी के घर जाकर अपने हाथों से आयुष्मान कार्ड सौंपा था।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story