×

Pran Pratishtha Anniversary: रामलला के दरबार में पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, माथा टेक की महाआरती

Pran Pratishtha Anniversary: प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ के ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रामनगरी अयोध्या पहुंचे।

Shishumanjali kharwar
Published on: 11 Jan 2025 1:54 PM IST (Updated on: 11 Jan 2025 2:22 PM IST)
yogi adityanath
X

yogi adityanath

Pran Pratishtha Anniversary: अयोध्या में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ बेहद दिव्य और भव्य तरीके से मनायी जा रही है। प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव को प्रतिष्ठा द्वादशी का नाम दिया गया है। इस अवसर पर पुजारियों ने रामलला का पंचामृत दूध, दही, घी, शक्कर और शहद से महाभिषेक किया। इसके बाद पवित्र गंगाजल से रामलला को स्नान कराया। स्नान के बाद रामलला का सोने और चांदी के तारों से बने पोशाक को पहनाकर श्रृंगार किया गया।

रामलला को हीरा मंडित पगड़ी पहनायी गयी। इसके बाद रामलला को छप्पन भोग लगाया गया। प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ के ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रामनगरी अयोध्या पहुंचे। उन्होंने रामलला के चरणों में मस्तक टेका और जय श्रीराम के नारे लगाए। सीएम योगी ने रामलला की महाआरती उतारी और मंदिर की परिक्रमा की। इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने साधु-संतों से भेंट कर उनका आशीर्वाद भी लिया।

रामलला की महाआरती के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कुबेर टीला पर भक्तों को संबोधित करेंगे। प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ के अवसर अयोध्या के अलग-अलग चौराहों पर 13 जनवरी तक विभिन्न राज्यों के संगीत समूह कीर्तन करेंगे। मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि इस अवसर पर 100 से अधिक वीआईअपी मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा 100 से ज्यादा स्थानीय संतों को भी वर्षगांठ में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष से बना यह मंदिर हमारी संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर है। मुझे विश्वास है कि यह दिव्य-भव्य राम मंदिर विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में एक बड़ी प्रेरणा बनेगा।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story