×

Ayodhya News: पूर्वांचल विकास बोर्ड की बैठक, अयोध्या से बहराइच तक फोरलेन रोड बनेगी

Ayodhya News: बैठक में पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह व कमिश्नर गौरव दयाल उपस्थित रहे। बैठक में पूर्वांचल के 28 जिलों के सदस्य मौजूद रहे।

NathBux Singh
Published on: 28 Nov 2024 7:31 PM IST
Ayodhya News ( Pic- Newstrack)
X

Ayodhya News ( Pic- Newstrack) 

Ayodhya News: अयोध्या मंडलायुक्त सभागार में पूर्वांचल विकास बोर्ड की बैठक संपन्न हो गई। बैठक में पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह व कमिश्नर गौरव दयाल उपस्थित रहे। बैठक में पूर्वांचल के 28 जिलों के सदस्य मौजूद रहे। बैठक में अयोध्या के विकास पर चर्चा हुई, अयोध्या को चारों तरफ से विकसित करने पर मंथन हुआ।पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने अयोध्या से गोंडा फोरलेन बनाने का प्रस्ताव, गोंडा से बहराइच भी फोर लेन बनाने का प्रस्ताव रखा।

बैठक में अयोध्या की महत्वाकांक्षी योजना रिंग रोड का काम जल्द शुरू कर पूर्ण करने पर मंथन हुआ। इसके अलावा पूर्वांचल के सभी जिलों के सड़कों के कार्य पर, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, पर्यटन, वन विभाग व छुट्टा जानवरों की समस्या पर भी चर्चा हुई। पूर्वांचल के विकास को लेकर बोर्ड गंभीर है। बोर्ड के सदस्यों ने अपने-अपने जनपदों के विकास कार्यों को लेकर रखा अपना प्रस्ताव रखा।

कमिश्नर गौरव दयाल ने कहा पूर्वांचल के विकास के लिए 2018 में पूर्वांचल विकास बोर्ड का गठन किया गया था, पूर्वांचल के विकास के लिए बोर्ड की बैठक होती है, यह बोर्ड एक परामर्शीय संस्था है, इस बोर्ड के सदस्य जमीनी हकीकत जानकर अपने-अपने जिलों के विकास की रूपरेखा का प्रस्ताव बैठक में रखते हैं, बैठक के बाद प्रस्ताव को शासन को भेजा जाएगा, सदस्यों के सुझाव व रिकमेंडेशन के आधार पर शासन को प्रस्ताव सबमिट किया जाता है, बहुत सी योजनाएं शासन से स्वीकृत भी होती है, इन सभी मुद्दों पर चर्चा हुई है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story