TRENDING TAGS :
PM Modi Ayodhya Visit: पीएम मोदी की देश से अपील- 22 जनवरी को श्रीराम ज्योति जलाएं, दीपावली मनाएं
PM Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री मोदी अपने इस दौरे में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन सहित कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात अयोध्यावासियों को समर्पित की।
PM Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार (30 दिसंबर) को एक दिवसीय अयोध्या दौरे पर रहे। पीएम ने शनिवार को रामनगरी में 15,700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री मोदी अपने इस दौरे में एयरपोर्ट, हाईवे, रेलवे स्टेशन व रेलवे लाइन दोहरीकरण के साथ कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात अयोध्यावासियों को दी। इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन और अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्धाटन कर राष्ट्रवासियों को समर्पित किया। सबसे पहले पीएम अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे का उद्धाटन किया। इस दौरान उन्होंने देश के अलग-अलग स्टेशनों से संचालित होने वाली 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें एक अयोध्या- दिल्ली वंदे भारत ट्रेन भी शामिल रही। इसके बाद उन्होंने अयोध्या में बने इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्धाटन किया।
अयोध्या पहुंचे ही प्रधानमंत्री मोदी ने 15 किलोमीटर का रोड शो किया। यह रोड शो अयोध्या एयरपोर्ट से हुआ था और अयोध्या रेलवे स्टेशन पर जाकर खत्म हुआ। रोड शो के दौरान पूरे अवधवासी अपने प्रिय नेता की एक झलक देखने के लिए व्याकुल दिखे और सड़कों के किनारे खड़े रहते हुए जय जय श्रीराम साथ मोदी मोदी के नारे लगाकार पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने रेलवे स्टेशन का उद्धाटन करने के बाद वापस एयरपोर्ट की ओर रवाना हो गए।
रास्ते में पीएम मोदी का काफिला एक निषाद परिवार के घर में रुका। यहां पर प्रधानमंत्री ने ठंड बहुत है का हवाला देते हुए परिवारजनों से चाय मांगी और पी। साथ ही, उन्हें 22 जनवरी को रामलला के होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया। यहां से निकले मोदी फिर रास्ते में वाणी मूर्ति के पास रुके और चल रही तैयारियों का जायजा लिया। फिर सीधे प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट पहुंच और आगे के कार्यक्रम में भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या धाम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी उद्धाटन किया है। इसके यहां पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने देश की 140 करोड़ जनता से 22 जनवरी को दिवाली मनाने की अपील की, कहा, सभी लोग घरों में राम ज्योति जलाएं। 14 से 22 जनवरी तक देश के सभी छोटे-बड़े मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाएं।
Live Updates
- 30 Dec 2023 4:57 AM GMT
मोदी के स्वागत के लिए यूपी कैबिनेट एयरपोर्ट में मौजूद
प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए यूपी सरकार के कई बड़े मंत्री अयोध्या एयरपोर्ट पर मौजूद हैं। इसमें दो उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य सहित कई कैबिनेट मंत्री शामिल हैं। देंखे फोटों।
- 30 Dec 2023 4:49 AM GMT
मोदी के अयोध्या आने पर लोगों का उत्साह चरम पर
उत्तर प्रदेश की अयोध्या आज पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए सज-धज कर तैयार है। यहां पर लोगों को उत्साह अपने चरम पर है। पीएम मोदी अब से कुछ ही देर में अयोध्या पहुंचने वाले है। उसके के बाद वे महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा अयोध्या धाम, पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और अयोध्या में नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।
- 30 Dec 2023 4:44 AM GMT
इनका होगा शिलान्यास
शिलान्यास होने वाली प्रमुख परियोजनाएं
• एनएच-27 के लखनऊ-अयोध्या खंड में किमी 8.000 से किमी 121.600 तक का ईपीसी मोड में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण
• एनएच-27 पर अयोध्या बाईपास के किमी 121.600 से किसी 144.020 तक ईपीसी मोड में चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण
• ग्रीनफील्ड टाउनशिप परियोजना
• वशिष्ठ कुंज आवासीय परियोजना
• नगर निगम एवं विकास प्राधिकरण कार्यालय भवन
• सीपेट केंद्र
• गुप्तार घाट एवं राजघाट के मध्य नए पक्के घाटों एवं पूर्व निर्मित घाटों का पुनरुद्धार
• राम की पैड़ी पर दर्शक दीर्घा
• राम की पैड़ी से रामघाट तक, राजघाट से श्री राम जन्मभूमि मंदिर तक श्रद्धालु
भ्रमण पथ का सुदृढ़ीकरण एवं जीर्णोद्धार
• 4 ऐतिहासिक घाटों का संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण
- 30 Dec 2023 4:43 AM GMT
इन परियोजनाओं का होगा उद्धाटन
लोकार्पित होने वाली ये परियोजनाएंलोकार्पित होने वाली ये परियोजनाएं
• अमेठी के त्रिसुंडी रिफाइनरी की 11 टीएमटीपीए से 60 टीएमटीपीए तक क्षमता उच्चीकरण
• जाजमऊ टेलरी कलस्टर के लिए 20 एमएलडी सीईटीपी की स्थापना
• कानपुर के पनखा में 30 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का विकास
• जाजमऊ जोन में 130 एमएलडी एसटीपी का पुनर्विकास तथा सीवेज ट्रीटमेंट अवस्थापना सुविधाओं का पुनर्विकास
• एनएच-330 ए का जगदीशपुर-फैजाबाद खंड
• एनएच-730 के खुटार-लखीमपुर खंड के किमी 82 से किमी 140 तक का सुदृढीकरण एवं उच्चीकरण
• एनएच- 233 के गोसाई का ताज़ार बाईपास (किमी 240.340) से वाराणसी (किमी 299.350) तक फोर लेन
• जौनपुर-अयोध्या-बाराबंकी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत चार खंडों का दोहरीकरण
• मल्हौर-डालीगंज रेलखंड का विद्युतीकरण के साथ दोहरीकरण
• राम पथ (सहादतगंज से नया घाट तक)
• भक्ति पथ (अयोध्या मुख्य मार्ग से हनुमान गढ़ी होते हुए श्री राम जन्मभूमि तक)
• धर्म पथ (एनएच-27 से नया घाट पुराने पुल तक)
• राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय
• एनएच-27 बाईपास महोबरा बाजार होते हुए टेढ़ी बाजार श्रीराम जन्मभूमि तक 4 लेन सड़क
• महर्षि अरुंधति पार्किंग एवं व्यावसायिक संकुल (पूर्वी एवं पश्चिमी)
• सहादतगंज- नया मार्ग घाट-श्री राम जन्मभूमि तक सड़क
• कलेक्ट्रेट में लक्ष्मण कुंज स्मार्ट वाहन बहुमंजिला पार्किंग
• सोहावल क्षेत्र के ग्रामसभा-पिखरौली में सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट
• अमानीगंज में वाहन पार्किंग एवं व्यावसायिक कॉम्लेक्स
• बड़ी बुआ रेलवे क्रॉसिंग पर उपरिगामी सेतु
• अयोध्या-सुलतानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-330 से एयरपोर्ट तक 4 लेन सड़क
- 30 Dec 2023 4:05 AM GMT
रामनगरी छावनी में तब्दील
पीएम मोदी के अयोध्या पहुंचने से पहले रामनगरी अयोध्या छावनी में तब्दील हो गई है।
- प्रमुख स्थलों पर SPG, NSG और एटीएस तैनात कर दिया गया है।
- 3 DIG, 17 SP, 40 ASP, 82 DSP की ड्यूटी लगाई गई है।
- 90 पुलिस इंस्पेक्टर अलग-अलग प्वाइंट्स पर तैनात किया गया है।
- 14 कंपनी पीएसी, 6 कंपनी सीआरपीएफ तैनात हैं।
- 6 हजार पुलिसकर्मी अयोध्या में तैनात किए गए हैं।
- प्रमुख स्थलों की छतों पर कमांडो तैनात किए गए हैं।
- 30 Dec 2023 3:40 AM GMT
पीएम मोदी के कार्यक्रम में बदलाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। पीएम अब एक घंटे पहले ही रामनगरी अयोध्या पहुंच जाएंगे।
- पीएम सुबह 8.35 बजे दिल्ली से अयोध्या के लिए निकलेंगे।
- सुबह 9.50 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे. सुबह 9.50 बजे एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से सुबह 10.30 बजे अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे।
- सुबह 10.30 बजे से 11 बजे तक अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे।
- सुबह 11.05 बजे रेलवे स्टेशन से निकल कर रोड शो करते हुए दोपहर 12.25 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
- दोपहर 12.30 बजे से 12.45 बजे तक एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का निरीक्षण करेंगे।
- दोपहर 12.50 बजे एयरपोर्ट से निकलेंगे और दोपहर 12.55 बजे एयरपोर्ट के पास सभा स्थल पहुंचेंगे।
- दोपहर 1 बजे से सभा स्थल पर लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे. फिर 2 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे।
- दोपहर 2 बजे पीएम एयरपोर्ट जाएंगे और वहां से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।