×

Ram Mandir : बम की सूचना से मचा हड़कंप; एक नाबालिग ने 112 डायल करके बताया, "राम जन्मभूमि में बम है"

Ram Mandir : जहाँ एक तरफ राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियाँ जोर शोर से हो रही है, वहीँ दूसरी तरफ अचानक देर रात राममंदिर व राम जन्मभूमि थाने में बम होने की सूचना से पुरे परिसर में हड़कंप मच गया।

Aakanksha Dixit
Written By Aakanksha Dixit
Published on: 15 Jan 2024 12:07 PM IST (Updated on: 15 Jan 2024 12:34 PM IST)
Ram Mandir :  बम की सूचना से मचा हड़कंप; एक नाबालिग ने 112 डायल करके बताया, राम जन्मभूमि में बम है
X

Ram Mandir News : जहाँ एक तरफ राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियाँ जोर शोर से हो रही है, वहीँ दूसरी तरफ अचानक देर रात राममंदिर व राम जन्मभूमि थाने में बम होने की सूचना से पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। ऐसी स्थिति में पुलिस प्रशासन सोच में पड़ गयी थी। सूचना के पांच मिनट के भीतर ही सुरक्षा में लगे अधिकारी फ़ौरन राम जन्मभूमि परिसर पहुंच गए।

सूचना मिलते ही एक्शन में आयी पुलिस

सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत राम जन्मभूमि पहुँचती है। उसके बाद तमाम एजेंसियां पूरे मंदिर को कब्जे में ले लेती है। जगह-जगह बम की खोज- बीन जारी कर दी जाती है। वास्तव में, शाहजहांपुर के एक 12 वर्षीय बच्चे ने वीडियो गेम खेलते समय अनजाने में 112 डायल कर दिया। जब कॉल उठाया गया, उसने पहले मजाक में कहा कि राम जन्मभूमि पुलिस स्टेशन पर एक बम है। नियंत्रण कक्ष से तत्काल पलट कर दूसरी कॉल की गई तो बच्चे ने कहा कि राम मंदिर में बम है। जब पुलिस ने मोबाइल नंबर की जांच शुरू की, तो पता चला कि नंबर शाहजहांपुर जिले के गांव पिपरा जप्ती में रहने वाली लीलावती का था।

सुरक्षा उपकरणों साथ पहुंच गयी थी पुलिस

तत्काल, कंट्रोल रूम ने शाहजहांपुर और अयोध्या पुलिस को सूचना दी। शाहजहांपुर पुलिस ने लीलावती के घर पहुंची। पूछताछ में पता चला कि लीलावती का पोता मोबाइल गेम्स में व्यस्त था। बच्चे ने बताया कि खेलते समय ही अचानक इमरजेंसी कॉल 112 पर चली गई थी, और उसने मजाक में बम के बारे में कहा था। एसपी सुरक्षा पंकज पांडेय ने बताया कि रात लगभग 11:30 बजे, एटीएस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल बम की सूचना पर राम मंदिर में मोर्चा स्थापित कर लिया था। डॉग स्क्वॉड, बम स्क्वॉड, और अन्य आधुनिक सुरक्षा उपकरणों के साथ पूरे परिसर की सुरक्षा की गई। परन्तु हमे कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। बच्चे ने वीडियो गेम खेलते समय मजाक में सूचना दी थी। उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।



Aakanksha Dixit

Aakanksha Dixit

Content Writer

नमस्कार मेरा नाम आकांक्षा दीक्षित है। मैं हिंदी कंटेंट राइटर हूं। लेखन की इस दुनिया में मैने वर्ष २०२० में कदम रखा था। लेखन के साथ मैं कविताएं भी लिखती हूं।

Next Story