×

Ram Mandir: रामनगरी में आज से पधारेंगे मेहमान, पहुंचेंगे 100 से अधिक विमान, PM की फ्लीट का भी होगा रिहर्सल

Ram Mandir: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, मंदिरों को सजाया जा रहा है। वहीं, आज से रामनगरी में अतिथियों का पहुंचना शुरू हो जाएगा।

Jugul Kishor
Published on: 21 Jan 2024 8:49 AM IST (Updated on: 21 Jan 2024 9:23 AM IST)
Ram Mandir
X
Ram Mandir (Social Media)

Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी, नए मंदिर के गर्भगृह में रामलला को विराजमान कर दिया गया है। रामलला की प्राण प्राण प्रतिष्ठा से पहले सात दिवसीय अऩुष्ठान जारी है, विशेष अनुष्ठान का आज रविवार को छठवां दिन है। वहीं, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले भक्तों का आज रविवार से ही तांता लगना शुरु हो जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले अतिथियों को लेकर पूर्व संध्या में 100 से अधिक विमान रामनगरी आने वाले है, इनमें से ज्यादातर निजी विमान होंगे।

एयरपोर्ट निदेशक विनोद कुमार गर्ग ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में आए विमानों को एक साथ अयोध्या में खड़ा रखना संभव नहीं हो पाएगा, इसलिए अतिथियों के उतारने के बाद इन विमानों को पास के लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी एवं कानपुर में खड़ा किया जाएगा। वहीं आने वाले अतिथियों की सुविधा के लिए जर्मन हैंगर पंडाल लगवाया जा रहा है, जिसमें यात्री विश्राम भी कर सकेंगे।


पीएम की फ्लीट का होगा रिहर्सल

पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर संभावित रूटों पर आज यानी रविवार को रिहर्सल किया जाएगा। रविवार सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक रिहर्सल का समय निर्धारित किया गया है। नगर विकास विभाग के विशेष सचिव व निदेशक नगरीय परिवहन निदेशालय राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर रविवार को विभिन्न रूटों पर फ्लीट का रिहर्सल किया जाएगा। इस दौरान नगरीय परिवहन के लिए संचालित ई बसों का संचालन पूरी तरह ठप रहेगा। रिहर्सल के पहले और बाद में ई बसों का पुन: संचालन सुनिश्चित कराया जाएगा।

रोडवेज बसों का बंद संचालन

क्षेत्रीय प्रबंधक विमल राजन ने बताया कि दो दिनों के लिए अयोध्या जिले में बसों का संचालन ठप रहेगा। 21 जनवरी से 22 जनवरी तक कोई बस नहीं चलेगी। जो बसे बाहर गई हैं, वह भी डायवर्जन के चलते अयोध्या नहीं आ सकेंगी।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story