×

Ramlala Pran Pratishtha Day 5: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का पांचवां दिन, आज होगा वास्तु शांति और अन्नाधिवास अनुष्ठान

Ramlala Pran Pratishtha Day 5: आज यानी शनिवार 20 जनवरी को राम मंदिर के गर्भगृह को सरयू के पवित्र जल से स्नान कराया जाएगा, जिसके बाद वास्तु शांति और अन्नाधिवास अनुष्ठान होगा।

Krishna Chaudhary
Published on: 20 Jan 2024 7:58 AM IST (Updated on: 20 Jan 2024 12:00 PM IST)
ram mandir Pran Pratishtha Fifth day
X

ram mandir Pran Pratishtha Fifth day   (photo: social media )

Ramlala Pran Pratishtha Day 5: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आज पांचवां दिन है। सात दिनों तक चलने वाले इस समारोह की शुरूआत 16 जनवरी को हुई थी और इसका समापन 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ होगा। आज यानी शनिवार 20 जनवरी को राम मंदिर के गर्भगृह को सरयू के पवित्र जल से स्नान कराया जाएगा, जिसके बाद वास्तु शांति और अन्नाधिवास अनुष्ठान होगा।

इसके अलावा अयोध्या में आज कई खास अनुष्ठान रामलला के स्वागत से पहले किए जाएंगे। इनमें शर्कराधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास अनुष्ठान शामिल हैं। शर्कराधिवास में रामलला की मूर्ति को चीनी के साथ रखा जाएगा। वहीं फलाधिवास में फल के साथ और पुष्पाधिवास में मूर्ति को फूलों में रखा जाएगा।

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि शनिवार को नित्य पूजन, हवन, पारायण आदि कार्य, प्रातः शर्कराधिवास, फलाधिवास, प्रासाद का 81 कलशों में स्थित विविध औषधियुक्त जल से स्नपन, प्रासाद का अधिवासन, पिण्डिका अधिवासन, पुष्पाधिवास, सायंकालिकपूजन एवं आरती होगी।

इससे पहले शुक्रवार को श्री रामजन्मभूमि स्थित श्री राम प्रतिष्ठा कार्य के अन्तर्गत अरणि से प्रकट अग्नि की नवकुण्डों में स्थापना हुई। हवन का कार्य भव्यता से हुआ। वेदपारायण, रामायणपारायण सुश्राव्य हुआ। मण्डप में राजा श्री राम‌भद्र की रचना अत्यंत आकर्षक थी। उसमें सपरिवार रामजी की स्थापना एवं पूजा हुई। सायं पूजन एवं दिव्य आरती हुई।

गुरूवार को रामलला की पहली तस्वीर आई थी सामने

बता दें कि गुरूवार 18 जनवरी को रामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर सामने आई। इसी दिन मूर्ति को मंदिर के गर्भगृह में बने आसन पर विराजमान किया गया था। मूर्ति फिलहाल पर्दे से ढ़की हुई है, जिसे 22 जनवरी को हटाया जाएगा। 51 इंच की यह मूर्ति रामलला के पांच वर्ष के बालरूप में है। यह मूर्ति मैसूर स्थित मूर्तिकार अरूण योगीराज ने बनाई है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story